Cactus Cultivation: कैक्टस की खेती से होगा मुनाफा, बड़े काम का है ये पौधा
बेकार समझा जाने वाले कैक्टस का इस्तेमाल बहुत से कामों में लिया जाता है. इसका उपयोग चमड़ा बनाने, दवाइयां में किए जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैक्टस की व्यवसायिक खेती के लिए अपुंशिया फिकस-इंडिका सबसे मशहूर है. इस पौधे में कांटे नहीं होते हैं और इसकी खेती में पानी की जरूरत बहुत कम होती है. जिससे इसकी खेती की लागत बेहद कम हो जाती है.
रेगिस्तान में होने के बावजूद कैक्टस पानी का अच्छा स्रोत है. यह गर्मियों में पशुओं को गर्मी और निर्जलीकरण से बचाता है. इसके अलावा, सौंदर्य प्रसाधनों जैसे तेल, शैंपू, साबुन और लोशन में भी इसका उपयोग किया जाता है.
बरसात में कैक्टस की रोपाई की जाती है और खारी मिट्टी में भी इसकी खेती संभव है. 5-6 महीनों में कैक्टस पौधा तैयार हो जाता है. पहली कटाई एक मीटर की ऊंचाई पर 5-6 महीनों के अंतराल पर की जाती है.
इसका इस्तेमाल कई तरह से होता है आप इसे बेच सकते हैं. फैशन इंडस्ट्री में इससे बने लेदर की काफी अधिक मांग है. ये अमानदानी का काफी अच्छा सोर्स है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -