एक्सप्लोरर
अगर घर में आज लगाएं मिर्च का पेड़ तो कब तक मिर्च उगने लगेगी?
Chilli Gardening Tips: बाकी कई सब्जियों की तरह ही आप अपने घर में गमले में ही बड़ी ही आसानी के साथ मिर्च उगा सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कितना समय लगता है मिर्च के पौधे को बड़े होने में.

खाने में कुछ लोगों को मिर्च कम खाना पसंद होता है. तो कुछ लोगों को ज्यादा तीखा खाना पसंद होता है. खासतौर पर उत्तर भारत में लोग ज्यादा तीखा खाना खाते है.
1/6

आजकल बहुत से लोग घरों में ही बहुत सी सब्जियां उगा लेते हैं. तो वहीं कई लोग मिर्च भी घर में उगा लेते हैं. आज आपको हम बताते हैं किस तरह घर में उगाई जा सकती है मिर्ची. और इसमें कितना समय लगता है.
2/6

आप अपने घर में गमले में ही मिर्च उगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एक गमला लेना है. और आपको गमले में मिट्टी भर देनी है.
3/6

गमले में मिर्ची डालने के बाद आपको 2 से 3 दिन तक गमले को धूप में रख देना है. और फिर इसके बाद गमले में मिर्च के बीज डाल देें.
4/6

बीज डालने के बाद आप गमले में खाद डाल दें. ध्यान रहे आपको गमले में ज्यादा गहराई में बीज नहीं डालने है. इसके बाद गमले को वहां रखे जहां धूप न आती हो.
5/6

पौधे को तीन-चार दिन में एक बार पानी जरूर दें. 5 से 6 दिनों में मिट्टी की गुणाई जरूर करें. पौधे को अच्छी धूप लगने दे.
6/6

मिर्च के पौधों के बड़े होने की बात की जाए तो. 150 से 180 दिनों में आपके गमले में लगे पौधे में बढ़िया मिर्च उग आएंगी.
Published at : 02 Jun 2024 05:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion