घर पर ही उगाएं कॉफी का पौधा, बाजार से खरीदने का झंझट हो जाएगा खत्म
क्या आप जानते हैं आप कॉफी के पौधे को घर पर ही लगाकर रुपये बचा सकते हैं. आइए जानते हैं आसान तरीका जिससे आप घर पर ही कॉफी उगा सकते हैं और उसका स्वाद चख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्सपर्ट्स की मानें तो घर पर कॉफी उगाने का सबसे अच्छा समय फरवरी और मार्च का होता है.
घर पर कॉफी उगाने के लिए आप सबसे पहले एक गमला या फिर ग्रो बैग ले लें. उसमें आप भुरभुरी दोमट मिट्टी और खाद डालें.
अब आप कॉफी के बीज को 2-3 सेमी गहराई में रोपें और मिट्टी को थोड़ा नम रखें. फिर आप गमले को धूप वाली जगह पर रख दें. जहां तापमान 18-24 डिग्री सेल्सियस हो.
कॉफी के बीजों को अंकुरित होने में करीब एक से दो महीने का समय लग जाता है. इस पौधे की नियमित रूप से देखभाल करें समय अनुसार पानी दें.
इस पौधे पर फल आने में करीबन तीन वर्ष का समय लगता है. फल आने पर आप इसका उपयोग करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -