अभी कई शहरों में आ रही है लगातार बारिश, जानिए किसानों के लिए ये बारिश कैसी साबित होगी?
बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव आया है. दिल्ली एनसीआर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बारिश ने बीते दिनों दस्तक दे दी है. जिससे फसलों पर प्रभाव पड़ सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर बारिश सही वक्त पर और सही मात्रा में होती है तो ये किसानों के लिए फायदेमंद हो सकती है. बारिश से फसलों को पर्याप्त पानी मिलता है, जिससे फसलों की पैदावार बढ़ती है. इसके साथ ही बारिश से मिट्टी में नमी बनी रहती है, जिससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है.
हालांकि अगर बारिश ज्यादा होती है, तो ये किसानों के लिए नुकसानदायक हो सकती है. बारिश से फसलों को नुकसान हो सकता है और कटाई में देरी हो सकती है.
बारिश से किसानों को आर्थिक तौर पर नुकसान हो सकता है. किसानों की मानें तो इस बारिश से फसलों को नुकसान है.
फिलहाल खेतों में सरसों, गेहूं, आलू आदि की फसल खेत में मौजूद हैं, जिन पर इस बरसात का दुष्प्रभाव पड़ेगा. अगर ज्यादा बारिश होती है तो ये सभी फसल नष्ट हो सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -