200 गज के प्लॉट ही में कर सकते हैं इस चीज की खेती, सैलरी से ज्यादा होगा मुनाफा
यदि आपके पास भी 200 गज का प्लॉट है. तो आप इसमें खेती कर के अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जिसे आप प्लॉट में लगाकर बाजार में अच्छे दामों में बेच सकते हैं. हम बात कर रहे हैं मशरूम की. आज के समय में बाजार में मशरूम की काफी डिमांड है बड़े-बड़े होटल इसे हाथों-हाथ ले रहे हैं. ऐसे में मशरूम उगाना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप मशरूम की खेती में रूचि रखते हैं तो आपको मशरूम के बीज, खाद, उपयुक्त मिट्टी, पानी और छत या फिर शेड की जरूरत होगी.
इसकी खेती के लिए 200 गज के प्लॉट में छत या शेड का निर्माण कराएं. फिर यहां 2-3 इंच की मोटाई में उपयुक्त मिट्टी बिछाएं. इसके बाद मिट्टी में खाद मिलाएं. मशरूम के बीज बोएं. बीज बोने के बाद, मिट्टी को नम रखें. 10-15 दिनों में मशरूम निकलने लगेंगे.
दरअसल, मशरूम की खेती से होने वाला मुनाफा काफी बढ़िया होता है. 200 गज के प्लॉट में मशरूम की खेती से करीब-करीब 2 से 3 लाख रुपये का मुनाफा हो सकता है.
मशरूम की खेती करने के लिए बढ़िया मिट्टी हल्की, भुरभुरी व नमी धारण करने वाली होनी चाहिए.
मशरूम की खेती में लागत कम लगती है और मुनाफा अधिक होता है. इसके अलावा मशरूम की खेती में अन्य फसलों के मुकाबले मेहनत भी कम लगती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -