कल से दिल्ली और एनसीआर में 60 रुपये किलो मिलेगा टमाटर, इन जगहों पर लगाए जाएंगे स्टॉल
एनसीसीएफ के अनुसार इस फैसले के बाद इन इलाकों में टमाटर कम रेट पर मिलेगा, जिससे लोगों को कम दामों में टमाटर मिलेगा. इस फैसले को लागू करने के मकसद टमाटर की खुदरा कीमत को कम करना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App29 जुलाई 2024 से नई दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में टमाटर 60 रुपये प्रति किलो की खुदरा कीमतों से बेचे जाएंगे. इन इलाकों में कृषि भवन, CGO कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौजखास हेड ऑफिस, पार्लियामेंट स्ट्रीट, आईएनए मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका, नोएडा सेक्टर 14 और नोएडा सेक्टर 76, रोहिणी और गुरुग्राम शामिल हैं.
एनसीसीएफ टमाटर की मेगा सेल कल से शुरू करेगा. यह सेल दिल्ली एनसीआर के अन्य स्थानों तक भी विस्तारित होगी. NCCF का कहना है कि यह पहल खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों और बाजार को स्थिर करने के लिए है.
टमाटर की कीमतों में पिछले सप्ताह तेज से वृद्धि हुई है. 20 जुलाई को टमाटर का अखिल भारतीय औसत मूल्य 73.76 रुपये प्रति किलोग्राम था.
देश के कई इलाकों में बारिश की वजह से खाद्य पदार्थों की आपूर्ति प्रभावित होने से पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर का भाव 100 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा तक पहुंच गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -