क्या केमिकल वाले रंग का पेड़ों पर भी होता है असर? ये गलती की तो सारे पौधे हो जाएंगे खराब
होली के दिन लोग घरों में छत पर, घर के बाहर पार्क में, गार्डन में सब जगह जमकर होली खेलते हैं. जहां खूब रंग उड़ाए जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहुत से लोग पार्क में रंगों से होली खेलते हैं. ऐसे में वह कई जगहों पर रंग फेंक देते हैं. वह यह भी ध्यान नहीं देते कि आसपास बहुत सारे पेड़ पौधे हैं.
पेड़ पौधों पर अगर केमिकल लगे हुए रंग फेके गए तो उन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इससे पेड़ पूरी तरह खराब भी हो सकते हैं.
अलग-अलग तरह के केमिकल का अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. केमिकल रंगों से पेड़ों की ग्रोथ भी रुक सकती है. इसलिए होली खेलते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि रंग पेड़ों पर ना गिरे.
इसके लिए अगर आप चाहे तो पेड़ों के आसपास सुरक्षा के लिए किसी चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे की पॉलिथीन की चादर.
या फिर आप जहां होली खेल रहे हैं. उसे एरिया में टेंट की व्यवस्था कर सकते हैं. ताकि वहां से रंग उड़ कर पेड़ों पर ना लगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -