आलू की खेती करते समय ध्यान रखें ये बातें, मिलेगी तगड़ी पैदावार
आलू की तगड़ी पैदावार पाने के लिए किसान खाद और उर्वरकों का प्रयोग मिट्टी परीक्षण के आधार पर करें. आइए जानते हैं कुछ खास टिप्स जिससे आप भी आलू की अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआलू की खेती करने के लिए किसान भाई खेत को अच्छी तरह से जुताई करके भुरभुरा बना लें. किसान खेत में गोबर की खाद या फिर कम्पोस्ट खाद डालकर मिट्टी को उपजाऊ बना लें. किसान खेत में जल निकासी का अच्छा प्रबंध करें.
किसान भाई रोग प्रतिरोधी व अच्छी पैदावार के लिए आलू के अच्छे बीज की किस्म का चुनाव करें. बीज स्वस्थ और रोग मुक्त होना जरूरी है. किसान भाई बीज को बुवाई से पहले दो से तीन दिन तक धूप में रखें.
बुवाई के वक्त किसान कतारों में 60-75 सेमी की दूरी रखें. कतारों में बीजों के बीच 20-25 सेमी की दूरी रखें. बीज को 5-7 सेमी गहराई में बो दें.
आलू की फसल को नियमित रूप से सिंचाई की जरूरत होती है. सिंचाई के समय ध्यान रखें कि खेत में पानी न जमा हो. आलू की फसल को नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम की जरूरत होती है.
आलू की कटाई का समय किस्म व मौसम पर भी निर्भर करता है. किसान भाई आलू की कटाई तब करें जब पत्तियां पीली हो जाएं और गिरने लगें. कटाई के बाद आलू को अच्छी तरह से सुखा लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -