क्या है किसानों का 6 मार्च और 10 मार्च का प्लान? फिर उस दिन दिल्ली में क्या क्या होगा
साथ ही आंदोलन में समर्थन करने के लिए 10 मार्च को चार घंटे के लिए देश भर में रेल रोको आंदोलन की भी अपील की है. किसान नेताओं ने कहा है कि मौजूदा विरोध स्थलों पर किसानों का आंदोलन तेज होगा. किसान नेताओं का कहना है कि पंजाब और हरियाणा के किसान शंभू और खनौरी प्रदर्शन स्थल पर आंदोलन करते रहेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं, यूनियनों ने अन्य प्रदेशों के किसानों और मजदूरों से 6 मार्च को दिल्ली पहुंचने की अपील की. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा है कि 6 मार्च को पूरे देश से हमारे लोग दिल्ली आएंगे. 10 मार्च को 12 बजे से लेकर 4 बजे तक रेल रोको आंदोलन किया जाएगा.
इसके अलावा 14 मार्च को किसानों को महापंचायत भी होगी. जिसे लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से कहा गया है कि 400 से ज्यादा किसान संघ इसमें शामिल होंगे.
किसान चाहते हैं कि एमएसपी को कानूनी रूप से लागू किया जाए ताकि उन्हें अपनी फसलों के लिए उचित मूल्य मिल सके. स्वामीनाथन आयोग ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कई सिफारिशें की थीं. किसान चाहते हैं कि सरकार इन सिफारिशों को लागू करे.
किसान और कृषि मजदूर बुढ़ापे में आर्थिक रूप से सुरक्षित रह सकें, इसके लिए पेंशन की मांग है. इनके अलावा किसानों की अन्य भी मांगे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -