एक्सप्लोरर
हरी प्याज की खेती के लिए अपनाएं यह तरीके, होगा अच्छा फायदा
Green Farming Tips: अगर कोई पारंपरिक खेती छोड़कर कुछ और उगाना चाहता है. तो हरी प्याज उसके लिए सबसे बेस्ट रहेगी. चलिए जानते हैं. कैसे करें हरी प्याज की खेती.

प्याज के बिना कोई भी पकवान बनाना भारत में मुमकिन नहीं है. लगभग हर पकवान में प्याज का तड़का जरूर होता है. इसलिए प्याज रुलाती है लेकिन लोगों को खूब भाती है.
1/6

सब्जियों में भी प्याज डाली जाती है. तो वहीं इसका सलाद के रूप में भी काफी इस्तेमाल होता है. फास्ट फूड में भी लोग काफी कच्ची प्याज डालते हैं.
2/6

आज हम बात करने जा रहे हैं हरी प्याज की.
3/6

अगर कोई पारंपरिक खेती छोड़कर कुछ और उगाना चाहता है. तो हरी प्याज उसके लिए सबसे बेस्ट रहेगी. चलिए जानते हैं. कैसे करें हरी प्याज की खेती.
4/6

हरी प्याज को सितंबर से नवंबर के महीने में बोया जाता है. इसके लिए 20 डिग्री से लेकर 27 डिग्री तक का तापमान सही रहता है. हरी प्याज के लिए मिट्टी 5 से लेकर 6.5 के पीएच मान वाली हल्की दोमट मिट्टी या हलकी बलुई भूमि सही रहती है.
5/6

हरी प्याज की बुवाई के लिए 6 से 7 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर की जरूरत होती है. बुवाई से पहले पौधे को तैयार करना जरूरी होता है. पौधे के लिए बीज को क्यारियों में बोया जाता है.
6/6

जब हरी प्याज का तना 3 सेंटीमीटर तक मोटा हो जाए. तो उसे तोड़ लेना चाहिए. एक हेक्टेयर खेत में करीब 450 से लेकर 550 क्विंटल हरी प्याज पैदा हो सकती है.
Published at : 22 Mar 2024 07:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion