इस राज्य की सरकार ने दी कृषि ऋण माफी योजना का दायरा बढ़ाने को मंजूरी, लाखों किसानों को होगा फायदा
झारखंड सरकार ने कृषि ऋण माफी योजना की सीमा 50,000 से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी है. इस निर्णय से लगभग 1.91 लाख किसानों को लाभ होगा. यह योजना 31 मार्च, 2020 तक चलेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appझारखंड सरकार ने कृषि ऋण माफी की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह निर्णय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.
31 मार्च, 2020 तक राज्य में लगभग 1.91 लाख किसानों को सरकार की योजना का लाभ मिलेगा.
राज्य सरकार ने 2021-22 में 50,000 रुपये तक के फसल ऋण माफ करने की घोषणा की. इस घोषणा से किसानों को काफी राहत मिलेगी.
किसानों के 50,000 रुपये तक का ऋण माफ करने के लिए सरकार ने 1,900 करोड़ रुपये जारी किए. 4.73 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा. इसके अलावा, कैबिनेट ने 37 प्रस्तावों को मंजूरी दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -