यूपी के किसानों के लिए अच्छी खबर! जल्द शुरू होगी 'यूपी एग्रीस' परियोजना, होगा ये फायदा
‘यूपी एग्रीस’ परियोजना, पूर्वी उत्तर प्रदेश के 21 तथा बुंदेलखंड के सात जिलों में संचालित की जाएगी. विश्व बैंक के प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक बैठक हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश सरकार किसानों के जीवन को बेहतर बनाने और कृषि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए यूपी एग्रीस कार्यक्रम शुरू कर रही है.
योजना के तहत न केवल फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए नियोजित प्रयास होगा. साथ ही मूंगफली, मिर्च और हरी मटर जैसी फसलों से जुड़े उद्योगों के नए क्लस्टरों के विकास व निर्यात बढ़ोतरी का प्रयास भी होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार न केवल किसानों को विभिन्न देशों में भेजकर नई तकनीक का प्रशिक्षण भी दिलाएगी बल्कि कृषि सेक्टर का वित्त पोषण भी करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व बैंक की सहायता से शुरू हो रही यह परियोजना किसान, कृषक उत्पादक संगठन और कृषि उद्यमियों को हर संभव तकनीकी सहायता तथा इंफ्रास्ट्रक्चर की सुलभता मुहैया कराएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -