इस राज्य में सरकार बनवाएगी तालाब और कुआं, सरकार देगी इतनी सब्सिडी
इस योजना के तहत राज्य के किसानों को तालाब और सिंचाई कूप बनाने पर 80 से 100% तक अनुदान दिया जा रहा है. फिलहाल ये योजना बिहार के 9 जिलों में लागू की गई है. इनमें जमुई, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, पटना, शेखपुरा, कैमूर और बक्सर शामिल किए गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस योजना के जरिए निजी जमीन पर 10 फीट व्यास और 30 फीट गहराई वाले सिंचाई कुआं का निर्माण होगा. जबकि सामुदायिक/सरकारी भूमि पर 15 फीट व्यास और 30 फीट गहराई के सिंचाई कुंआ का निर्माण करवाया जाएगा. इसके अलावा निजी जमीन पर जल संचयन तालाब (150'x100'x8') व फार्म पौंड (100'x66'x10') का निर्माण होगा.
निजी भूमि पर कुआं निर्माण पर 80% अनुदान, सामुदायिक भूमि पर 100%. निजी भूमि पर तालाब और पौंड निर्माण पर 90% अनुदान दिया जाएगा.
योजना का क्रियान्वयन जिलेवार और मदवार निर्धारित लक्ष्यों के आधार पर पहले आओ-पहले पाओ के सिद्धांत पर होगा.
किसानों को वेबसाइट https://bwds.bihar.gov.in पर आवेदन करना होगा, जिसमें कृषि विभाग की डीबीटी पंजीकरण संख्या की आवश्यकता होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -