Home Gardening: घर में सर्दियों तक पहुंच जायेगी बसंत जैसी बहार, इन फूलदार पौधों के साथ शुरू करें हैप्पी गार्डनिंग
शहरों में गार्डनिंग का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. अब लोग घर के बगीचों से लेकर बालकनी और छत पर भी फल, सब्जी और फूलों की गार्डनिंग करके जरूरत और शौक पूरे कर रहे हैं. इस बीच कुछ लोगों को फूलों की सीजनल गार्डनिंग करना बेहद पंसद होता है. खासकर सर्दियां आते-आते ज्यादातर फूलदार की खूबसूरती देखने लायक होती है. ऐसे में अभी से कुछ चुनिंदा फूलों के पौधे लगायेंगे तो 2 से 3 महीने के अंदर आपका घर गुलजार हो उठेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपेटूनिया- पेटूनिया के रंग-बिरंगे फूल ना सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि बगीचा, बालकनी या छत पर खाली जगह का भी सही इस्तेमाल हो जाता है. बता दें कि पेटूनिया के फूल सफेद, पीला, गुलाबी, और डार्क बैंगनी जैसे रंगों में आते हैं. इन्हें लगाने के लिये नर्सरी या ऑनलाइन बीज मंगवा सकते हैं या फिर कम मेहनत में पेटूनिया के बेबी प्लांट्स, भी खरीदकर भी अपने घर-आंगन को सजा सकते हैं. इनके खिलने का समय नवंबर से लेकर मार्च तक होता है.
गुलदाउदी- सर्दियों के मौसम की शान गुलदाउदी का पौधा भी आपके खाली गार्डन में चार-चांद लगा सकते हैं. इससे घर आंगन महकता ही है, साथ ही इसके फूल कम केयर में ही खिलखिलाकर आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. गुलदाउदी को लगाने के लिये इसकी कटिंग का इस्तेमाल करें, जिसे गमले में लगाने के 20 दिन बाद ही फूल निकलने लग जाते हैं. सर्दियों में नमी और हल्की धूप के बीच इन फूलों को बालकनी या टेरेस गार्डन में लगा सकते हैं.
डहेलिया- डहेलिया भी एक बेहद सुंदर और सजावटी फूलदार पौधा है, जिसे बीज, कटिंग या ट्यूबर की मदद से उगा सकते हैं. कुछ ऑनलाइन वेबसाइट्स पर डहेलिया के फूलदार बेबी प्लांट्स बिकते हैं, जिन्हें खरीदकर गमलों में लगा सकते हैं. डहेलिया के बेबी प्लांट्स खरीदने का फायदा ये भी है कि इनकी कटिंग-ग्राफ्टिंग और सही केयर करके अपने मुताबिक तैयार कर सकते हैं.
गेंदा- गेंदा का फूल जैसे भारतीय संस्कृति की धड़कन बनता जा रहा है. जहां पूजा-पाठ में गेंदा के फूलों को खूब इस्तेमाल होता है, वहीं घर आंगन को सजाने और महकाने में भी गेंदा के फूलों का कोई जवाब नहीं. भारत के ज्यादातर घरों में पीले गेंदा पौधा होता ही है. हालांकि घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिये इसके लाल, नारंगी और पीले रंग के फूलदार पौधे लगाने का भी काफी ट्रेंड हैं. ऐसे में किसी नर्सरी से गेंदा के हाइब्रिड पौधे या बीज खरीदकर गार्डन में लगा सकते हैं.
गुलाब- फूलों का राजा है गुलाब, लेकिन इसे उगाना बेहद ही आसान है. वैसे तो बाजार में गुलाब के अलग-अलग रंग के फूल वाले पौधे मिल जाते हैं, लेकिन घर पर ग्राफ्टिंग विधि से इसके पौधे तैयार करने का शौक ही कुछ और होता है. बता दें कि गुलाब के बीज या कलम से पौधा तैयार करने का यही सही समय है, क्योंकि सर्दियों में इसके पौधों की बढ़त नहीं हो पाती, इसलिये सिंतबर में ग्राफ्टिंग या बीज से इसका पौधा बनाकर सर्दियों तक गुलाब के फूलों से घर-आंगन सजा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -