क्या आप घर में बादाम उगा सकते हैं? अगर हां तो क्या है आसान तरीका, जानिए
बादाम देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मेवाओं में से एक है. इसे कई प्रकार के व्यंजनों, ड्रिंक्स आदि में डाला जाता है. साथ ही इसे मेवा के तौर पर भी काफी लोग पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इसे आप आसानी से अपने घर में ही कैसे उगा सकते हैं?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघर में बादाम उगाने के लिए आप बादाम के बीजों को करीब 12 घंटे के लिए पानी में भिगो दें. इससे बीजों को अंकुरित होने में मदद मिलेगी. फिर एक गमले में अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी भरें. अब बीजों को मिट्टी में 2-3 इंच की गहराई तक लगा दें.
इसके बाद आप बीजों को अच्छी तरह से पानी दें. इस बात का खास ध्यान रखें कि गमले को ऐसे स्थान पर रखें जहां उसे पर्याप्त धूप मिल सके.
गर्मियों में पौधे को दिन में दो बार पानी जरूर दें. जबकि सर्दियों में पौधे को जरूरत के अनुसार पानी दें. पौधे को 6-8 सप्ताह के अंतराल पर खाद देना भी जरूरी है.
बादाम के पौधे को फल लगने में करीब 4-5 वर्ष लग सकते हैं. फल लगने के बाद आप बादाम को तोड़कर खा सकते हैं.
बादाम के पौधे को लगाने के लिए एक बड़े साइज का गमला चुनें. मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में रेत मिलाएं, इससे जल निकासी में मदद मिलेगी. पौधे को लगाने के बाद, उसे अच्छी तरह से पानी दें और मिट्टी को नम रखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -