यहां हैं काफी तेज आंधी-बारिश की संभावना, किसान भाइयों के लिए हो सकती है मुसीबत
हाल ही में पिछले 24 घंटों में आपने दिल्ली एनसीआर में मौसम का हाल तो देखा होगा, तेज आंधी के साथ हल्की हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को गर्मी से थोड़े समय के लिए राहत दी है. अब मौसम विभाग ने कुछ राज्यों को लेकर फिर से अलर्ट जारी किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआइए आपको बताते हैं कि किस राज्य में बिगड़े रहेंगे मौसम के मिजाज. बीते दो दिनों में तो राजधानी दिल्ली में मौसम ने कई बार करवट ली है.
इसके अलावा आने वाले 24 घंटो में छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, पूर्वी मध्यप्रदेश और विदर्भ में भी बारिश और ओलावृष्टि की भारी संभावना जताई गई है. साथ ही उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में भी धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वहीं बीते दो दिनों में हिमाचल और उत्तराखंड में हल्की बारिश देखी गई है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार आने वाले 24 घंटो में पूर्वोत्तर के राज्यों, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और अंडमान निकोबार हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना बन रही है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में बिजली की चमक के साथ अगले 24 घंटो में बारिश हो सकती है. ऐसे में गर्मी से राहत मिलने की संभावना इन राज्यों में बन रही है.
गुजरे हुए 24 घंटो में पंजाब, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी आई, जिसके चलते कई जगहों पर बूंदाबांदी और औलावृष्टि भी हुई. दरसल, मध्यप्रदेश पर चक्रवाती हवाओं का असर बना हुआ है, जिससे उपरोक्त राज्यों में मौसम बिगड़ने की संभावना है, ओलावृष्टि होने से किसान भाइयों की मेहनत पर पानी भी फिर सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -