ये हैं पांच अनोखे और अद्भुत भारतीय फल, आप भी जान लें
क्या आपको भारत के अनोखे और अद्भुत फलों के बारे में पता है. अगर नहीं तो आज हम आपको देश के पांच अद्भुत व अनोखे फलों के नाम बताने जा रहे हैं. इनमें से कई फलों के नाम तो आपने आज तक सुने भी नहीं होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिम्बली एक बहुत ही ज्यादा पोषण वाला फल है. ये फल विटामिन, मिनरल्स व एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है.
लोटक इसे लोंगन भी कहा जाता है. खाने में इस फल का स्वाद बेहद मीठा होता है. साथ ही इसे खाने से कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं. इस फल का उपयोग औषधि के रूप में भी होता है.
इस लिस्ट में अगला नाम मैंगोस्टीन का है. ये एक ऐसा फल है, जो स्वाद में तो खट्टा मीठा होता है. मगर पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इस फल में पोषक तत्व, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट की काफी अच्छी मात्रा होती है.
ताड़गोला इस फल को आइस एप्पल के नाम से भी जाना जाता है. इस फल की तासीर ठंडी होती है. ये फल पानी से भरपूर होता है. ये शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है.
अब हम बताने जा रहे हैं लीची की तरह दिखने वाले रामबुतान की. ये फल केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में पाया जाता है. ये फल भी स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -