छत पर ये सब्जियां उगाएं, महीने का खर्च हो जाएगा कम
![छत पर ये सब्जियां उगाएं, महीने का खर्च हो जाएगा कम छत पर ये सब्जियां उगाएं, महीने का खर्च हो जाएगा कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/24/0bb1dde9d624e8f27ac7a9524814198d59d0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
Kitchen Gardening: घर की छत पर सब्जियां उगाकर आप बेहद कम खर्च में एक दम ताजी सब्जी प्राप्त कर सकते हैं. इस तरीके से आपको घर पर ही एकदम ताजा और पौष्टिक सब्जी मिल सकती है. घर की छत पर सब्जियां उगाने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है. आप छोटे गमलों में भी सब्जियां उगा सकते हैं. आइए जानते हैं आप घर की छत पर आसानी से कौन सी सब्जियां उगा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![छत पर ये सब्जियां उगाएं, महीने का खर्च हो जाएगा कम छत पर ये सब्जियां उगाएं, महीने का खर्च हो जाएगा कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/24/5d57fbf7f529023213cbab50a280b3f39c5c9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
आप घर की छत पर बेहद आसानी से मिर्च उगा सकते हैं. ये एक स्वादिष्ट और पौष्टिक सब्जी है. मिर्च उगाने के लिए धूप और पानी की जरूरत होती है.
![छत पर ये सब्जियां उगाएं, महीने का खर्च हो जाएगा कम छत पर ये सब्जियां उगाएं, महीने का खर्च हो जाएगा कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/24/841fa6dc8914977423238f3d596cc77af775b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
आप घर की छत पर टमाटर भी उगा सकते हैं. इसे छत पर आसानी से उगाया जा सकता है. टमाटर के लिए पर्याप्त धूप व पानी की आवश्यकता होती है.
बैंगन भी घर की छत पर उगाया जा सकता है. इसके लिए पर्याप्त धूप और पानी की आवश्यकता होती है.
इसके अलावा आप पालक को भी घर पर ही उगा सकते हैं. पालक के लिए बाकी सब्जियों की तरह ही अच्छी धूप और छाया दोनों की जरूरत होती है.
वहीं, सभी सब्जियों के साथ इस्तेमाल होने वाले धनिया को भी आप अपने घर की छत पर लगा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -