Crop Management: खेत-खलिहानों में आतंक मचा रहे हैं चूहे, बिना मारे इन देसी तरीकों से भगायें
लाल मिर्च- रसोई में इस्तेमाल होने वाली लाल मिर्च चूहों को भगाने का असरदार साधन है. लाल मिर्च का घोल बनाकर उन जगहों पर छिड़क दें, यहां से चूहे फसल में आते हों. किसान चाहें तो लाल मिर्च पाउडर को भी छिड़क सकते हैं. गोदाम में सूखी लाल मिर्च रखने से भी चूहे भाग जाते हैं. इंसानों के बालों से भी चूहे भाग जाते हैं, क्योंकि इन्हें निगलने से चूहों की जान चली जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिपरमेंट- चूहों को पिपरमेंट की खूशबू जरा भी बर्दाश्त नहीं होती. ऐसे में पिपरमेंट के पौधे या इसके तेल को पानी में मिलाकर खेत की जमीन में छिड़क सकते हैं. चाहें तो रुई में पिपरमेंट का तेल लगाकर गोदाम में जगह-जगह पर रख सकते हैं.
काली मिर्च- चूहों को खेत से बाहर करने के लिये काली मिर्च का प्रयोग भी कर सकते हैं. इसके लिये काली मिर्च के दानों को चूहे के बिल या उनके छिपने की जगह के आस पास डाल दें. इससे चूहे सतर्क हो जायेंगे और खेत-खलिहानों से दूर ही रहेंगे.
फिटकरी- फिटकरी भी चूहों तो भगाने का सरल और उपाय है. इसे चूहे प्रभावित फसल में डालने के लिये फिटकरी के पाउडर का पानी में घोल बनाकर छिड़कें. इसका छिड़काव चूहों के बिल के पास जरूरी करें. गोदाम में भी जगह-जगह फिटकरी का पाउडर छिड़कने से लाभ होता है.
तेजपत्ता- भारतीय व्यंजनों में इस्तेमाल होने वाल तेजपत्ता भी चूहों का सबसे बड़ा दुश्मन है. इसकी बदबू से चूहे भाग खड़े होते हैं, इसलिये फसल में और अनाज के गोदाम में तेजपत्ता भी जगह-जगह रख सकते हैं.
कपूर- कपूर की गोलियां का इस्तेमाल भी फसल से चूहे भगाने के लिये कर सकते हैं. कपूर की खुशबू इतनी तेज होती है कि इससे चूहे तो क्या कीड़े-मकौड़े भी फसलों में नहीं फटकेंगे. कपूर की गोलियों को नीम के तेल में मिलाकर स्प्रे करें यया कपूर की गोलियों को चूहे के बिल के आस-पास डाल दें.
पुदीना- विभिन्न फसलों के साथ पुदीने के खेती करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है. इससे चूहे भी फसल से दूर रहेंगे और पुदीने की खेती से अतिरिक्त उत्पादन भी मिल जायेगा. किसान चाहें तो मेड़ों पर पुदीने की रपोई कर सकते हैं, इससे चूहे खेत में नहीं घुस पायेंगे. अनाज के गोदाम में भी पुदीने का तेल या पुदीने की पत्तियां रखने से काफी लाभ मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -