Urban Farming: बारिश के बाद पौधों को फफूंदी रोगों को बचायें, इन चीजों से घर पर ही जैविक फंगीसाइड बनायें
बारिश का मौसम अपने साथ कई समस्यायें लेकर आता है. खासकर टेरिस गार्डन में लगे सब्जियों और फूलों के पौधों में इस फंगी रोग यानी कवक रोग लगने का खतरा बना रहता है. ऐसी स्थिति में पौधों की ग्रोथ रुक जाती है और वे मुरझाने लगते हैं. सब्जियों के पौधों में भी यही समस्या देखने को मिलती है, जिससे निपटने के लिये घर पर ही ऑर्गेनिक फंगीसाइड बनाकर छिड़क सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिल्क स्प्रे फंगीसाइड- बहुत कम लोग जानते हैं कि दूध भी प्राकृतिक फंगीसाइड के रूप में काम करता है. इससे पत्तियों का पीएच बदल जाता है और फंगीसाइड की समस्या कम होने लगती है. इसका स्प्रे बनाने के लिये 9 भाग पानी और 1 भाग दूध को मिलाकर मिश्रण बनायें और इसे स्प्रे बोतल में भरकर गार्डन के पौधों या इंडोर प्लांट्स पर छिड़काव करें.
3 जी पेस्टीसाइड- अदरक, मिर्च और लहसुन से बना 3 जी मिश्रण फंगीसाइड और पेस्टीसाइड दोनों तरीके से काम करता है. प्राकृतिक खेती करने वाले किसान भी इससे कीटनाशक बनाकर फसल पर छिड़कते हैं. रसोई में ये तीनों चीजें आसानी से मिल जाती है. इससे पौधों की दवा बनाने के लिये अदरक, लहसुन और हरी मिर्च की 20-20 ग्राम मात्रा लेकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट में पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और पौधों पर स्प्रे करें.
एप्पल विनेगर फंगीसाइड- एप्पल विनेगर यानी सेब का सिरका एक नेचुरल फंगीसाइड के तौर पर भी काम करता है. इससे पौधों पर लगे काले-सफेद धब्बे भी दूर हो जाते हैं. इसे बनाने के लिये एक बड़ा चम्मच सेब का सिरका को 3-4 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर दें. पौधों में धब्बे या कीडों की समस्या दिखने पर इस फंगीसाइड का स्प्रे करें.
दालचीनी फंगीसाइड- दालचीनी एक हर्बल औषधी है, जिसमें मौजूद प्राकृतिक गुणों से फंगस और इंफेक्शन जैसी समस्यायें खत्म हो जाती है. पौधों के लिये भी ये नेचुरल फंगीसाइड के रूप में काम करती है. इससे फंगीसाइड बनाने के लिये 2 चम्मच दालचीनी पाउडर को पौधे के आस-पास बुरक दें. इससे मिट्टी का पीएच लेवल भी कंट्रोल रहेगा और पौधे भी स्वस्थ रहेंगे.
नीम ऑइल फंगीसाइड- नीम के तेल में औषधीय गुण होते हैं, जिससे जैविक कीटनाशक तथा कवकनाशी भी बनाये जाते हैं. इससे टटेरिस गार्डन के पौधों में फफूंदी रोगों की समस्या भी खत्म हो जायेगी. नीम तेल के छिड़काव के लिये 2 लीटर पानी में 2 चम्मच नीम का तेल डालकर डालकर मिश्रण बनायें और स्प्रे बोतल में भरकर छिड़काव करें.
बेकिंग सोड़ा फंगीसाइड- टेरिस गार्डन में लगे पौधों में फफूंदी रोग दिखने पर बेकिंग सोड़ा पाउडर से फंगीसाइड बनाकर छिड़कना चाहिये. इससे फंगस के साथ पौधों की दूसरी परेशानियां भी खत्म हो जाती हैं. इसे बनाने के लिये 3-4 लीटर पानी में ढाई चम्मच वनस्पति तेल और 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर मिश्रण बनायें. इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर पौधों और गार्डन की घास पर छिड़क दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -