Farming Technology: किसानों को स्मार्ट बना रहा है कृषि-ई एप, फोन पर मिलेगी कृषि उपकरण और फसल सुरक्षा की सुविधा
खेती-किसानी से जुड़ी सुविधायें और जानकारियां अब मोबाइल एप के जरिये किसानों तक पहुंचाई जा रही हैं. इससे किसानों को नई तकनीकों को समझने और स्मार्ट खेती करने में खास मदद मिल रही है. इसी प्रकार के मोबाइल एप्स में शामिल है कृषि-ई एपलीकेशन, जो खेती से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी के साथ कृषि उपकरणों को किराये पर लेने की सुविधा भी प्रदान करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसानों को खेती करने के लिये सबसे पहले जमीन तैयार करनी होती है. इस काम में ट्रेक्टर से लेकर रोटावेटर और छिड़काव के लिये ड्रोन जैसे उपकरणों की जरूरत भी पड़ती है. ऐसे में कृषि-ई एपलिकेशन के जरिये हर प्रकार के कृषि उपकरणों को किराये पर ले सकते हैं. इस एप के जरिये किसानों को किफायती दरों पर मशीनें रेंट की जाती हैं. जिससे आसानी से खेती से जुड़े कार्य किये जा सकें.
कृषि-ई मोबाइल पर गन्ना धान मक्का मिर्च जैसी कई फसलों की खेती से जुड़ी एडवायजरी भी दी जाती है. खासकर गन्ना की खेती के लिये जमीन की तैयारी से लेकर फसल की कटाई से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद है. इस एपलिकशन की मदद से विशेषज्ञों की सलाह लेकर खेती करके किसान अच्छा उत्पादन हासिल कर सकते हैं.
इस एप के जरिये किसानों को घर बैठे कृषि कैलेण्डर की सुविधा मिल जाती है. इसके अलावा सीजनल फसलों की खेती, उनकी बुवाई का समय, फसल की अवधि, रोपाई का तरीका, जमीन का आकार, बीज की किस्में, मिट्टी की प्रकार, आदि की जानकारियां भी इसी मोबाइल एप पर मौजूद हैं.
फसलों में विभिन्न कृषि कार्यों की जानकारी भी कृषि-ई (कृषि निदान) मोबाइल एप उपलब्ध करवाई जाती है, जिसमें फसलों के अनुसार कीटनाशक और कवकनाशियों का छिड़काव और खाद-उर्वरक के जरिये पोषण प्रबंधन का तरीका भी बाताया जाता है.
कम शब्दों में अधिक सुविधायें देने वाले कृषि-ई मोबाइल एपलिकेशन पर फसल का उत्पादन और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिये काम करने के उन्नत तरीके, मौसम आधारित खेती, वैज्ञानिक तरीकों से खेती और खेती की लागत को कम करने के तरीकों की जानकारी भी दी जाती है.
खेती से जुड़ी सुविधायें जैसे- मिट्टी की फ्री जांच, मौसम आधारित सिंचाई की जानकारी, पोषण प्रबंधन, समयानुसार कीड़े और बीमारियों का फोन पर ही अलर्ट, उसके लक्षण, रोकथाम के साथ विशेषज्ञों की सलाह भी कृषि-ई मोबाइल एपलीकेशन पर मौजूद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -