एक्सप्लोरर
Urban Farming: बरसात में मच्छरों से छुटकारा दिलायेंगे ये पौधे, होम गार्डन या घर के अंदर जरूर लगायें
Mosquito Repellent Plants: मानसून का समय किसानों के लिये खुशियों की सौगात लेकर आता है, लेकिन शहरों में ये बारिश मच्छरों का आंतक लेकर आती है, जिससे छुटाकार पाने के लिये इंडोर प्लांट्स लगाने चाहिये.
![Mosquito Repellent Plants: मानसून का समय किसानों के लिये खुशियों की सौगात लेकर आता है, लेकिन शहरों में ये बारिश मच्छरों का आंतक लेकर आती है, जिससे छुटाकार पाने के लिये इंडोर प्लांट्स लगाने चाहिये.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/d6a7912883da66fc13a3711344df52ab1658497363_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हर्बल पौधे (फाइल तस्वीर)
1/8
![घर पर मच्छरों से छुटकारा पाने के लिये लोग कैमिकल पेस्टीसाइड और दवाओं को छिड़काव करते हैं, जो महंगे तो होते ही है, सेहत के लिहाज से भी सही नहीं होते. ऐसी स्थिति में कुछ इनडोर प्लांट लगाकर मच्छरों के प्रकोप को दूर सकते हैं. ये प्लांट्स बालकनी, छत खिड़कियों के पास या घर के अंदर मेज पर ही लगा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/d95923b7eb365257de904f002f96ec1498b1c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर पर मच्छरों से छुटकारा पाने के लिये लोग कैमिकल पेस्टीसाइड और दवाओं को छिड़काव करते हैं, जो महंगे तो होते ही है, सेहत के लिहाज से भी सही नहीं होते. ऐसी स्थिति में कुछ इनडोर प्लांट लगाकर मच्छरों के प्रकोप को दूर सकते हैं. ये प्लांट्स बालकनी, छत खिड़कियों के पास या घर के अंदर मेज पर ही लगा सकते हैं.
2/8
![रोजमेरी प्लांट- रोजमेरी एक हर्बल पौधा है, जिसके फूलों की महक से घर में खुशबू बनी रहती है. इसके फूलों को पानी में डालकर स्प्रे बना सकते हैं, जिसे पूरे घर में छिड़कने पर मच्छरों की समस्या नहीं आती. बता दें कि इसकी खुशबू इतनी तेज होती है कि मच्छर दूर निकल जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/e8f6f83bcb815ce640a126f7b2bbe939a6793.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोजमेरी प्लांट- रोजमेरी एक हर्बल पौधा है, जिसके फूलों की महक से घर में खुशबू बनी रहती है. इसके फूलों को पानी में डालकर स्प्रे बना सकते हैं, जिसे पूरे घर में छिड़कने पर मच्छरों की समस्या नहीं आती. बता दें कि इसकी खुशबू इतनी तेज होती है कि मच्छर दूर निकल जाते हैं.
3/8
![एग्रेटम प्लांट- तेज महक के कारण मच्छर एग्रेटम पौधे से दूर ही रहते हैं. इसमें मौजूद कीटनाशक गुणों के बारिश के कीड़ों की समस्या भी नहीं रहती. इन पौधे में नीले-सफेद फूल निकलते हैं, जिन्हें पानी में डालकर स्प्रे बना सकते हैं. ये पौधा घर के अंदर या बाहर कहीं भी लगा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/d50e680e9e5dfce424fc67fc6da8a55d87287.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एग्रेटम प्लांट- तेज महक के कारण मच्छर एग्रेटम पौधे से दूर ही रहते हैं. इसमें मौजूद कीटनाशक गुणों के बारिश के कीड़ों की समस्या भी नहीं रहती. इन पौधे में नीले-सफेद फूल निकलते हैं, जिन्हें पानी में डालकर स्प्रे बना सकते हैं. ये पौधा घर के अंदर या बाहर कहीं भी लगा सकते हैं.
4/8
![सिट्रोनेला प्लांट- इस पौधे का इस्तेमाल मच्छरे भगाने वाली क्रीम और रेपेलेंट रीफिल्स में भी किया जाता है, इसलिये घर में ये पौधा लगाने पर काफी मच्छर तो भागेंगे ही हवा भी साफ रहेगी. ये पौधा डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छरों को भगाने में भी कारगर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/5d7c51f72ce645bfce5ba135ecf1583f64459.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिट्रोनेला प्लांट- इस पौधे का इस्तेमाल मच्छरे भगाने वाली क्रीम और रेपेलेंट रीफिल्स में भी किया जाता है, इसलिये घर में ये पौधा लगाने पर काफी मच्छर तो भागेंगे ही हवा भी साफ रहेगी. ये पौधा डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छरों को भगाने में भी कारगर है.
5/8
![एग्रेटम प्लांट- तेज महक के कारण मच्छर एग्रेटम पौधे से दूर ही रहते हैं. इसमें मौजूद कीटनाशक गुणों के बारिश के कीड़ों की समस्या भी नहीं रहती. इन पौधे में नीले-सफेद फूल निकलते हैं, जिन्हें पानी में डालकर स्प्रे बना सकते हैं. ये पौधा घर के अंदर या बाहर कहीं भी लगा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/c8aeab575df145abef699202ba997c5852d2e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एग्रेटम प्लांट- तेज महक के कारण मच्छर एग्रेटम पौधे से दूर ही रहते हैं. इसमें मौजूद कीटनाशक गुणों के बारिश के कीड़ों की समस्या भी नहीं रहती. इन पौधे में नीले-सफेद फूल निकलते हैं, जिन्हें पानी में डालकर स्प्रे बना सकते हैं. ये पौधा घर के अंदर या बाहर कहीं भी लगा सकते हैं.
6/8
![सिट्रोनेला प्लांट- इस पौधे का इस्तेमाल मच्छरे भगाने वाली क्रीम और रेपेलेंट रीफिल्स में भी किया जाता है, इसलिये घर में ये पौधा लगाने पर काफी मच्छर तो भागेंगे ही हवा भी साफ रहेगी. ये पौधा डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छरों को भगाने में भी कारगर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/0257a658189891fe05241dc5437b2dfd8827e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिट्रोनेला प्लांट- इस पौधे का इस्तेमाल मच्छरे भगाने वाली क्रीम और रेपेलेंट रीफिल्स में भी किया जाता है, इसलिये घर में ये पौधा लगाने पर काफी मच्छर तो भागेंगे ही हवा भी साफ रहेगी. ये पौधा डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छरों को भगाने में भी कारगर है.
7/8
![तुलसी का पौधा- भारत के ज्यादातर घरों में तुलसी का पौधा जरूर होता है. खासकर मानसून में तुलसी का पौधा इसलिये लगाया जाता है ताकि बारिश के कीड़े और इंफेक्शन घर से दूर रहें. घर की बालकनी, खिड़की और आंगन में तुलसी लगाने पर काफी फायदा होता है. मच्छरों को भगाने के साथ ये हर्बल पौधा सेहत के लिये भी फायदेमंद होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/d60b8ae863db8f4f334a29e4d8bccd6bd988f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तुलसी का पौधा- भारत के ज्यादातर घरों में तुलसी का पौधा जरूर होता है. खासकर मानसून में तुलसी का पौधा इसलिये लगाया जाता है ताकि बारिश के कीड़े और इंफेक्शन घर से दूर रहें. घर की बालकनी, खिड़की और आंगन में तुलसी लगाने पर काफी फायदा होता है. मच्छरों को भगाने के साथ ये हर्बल पौधा सेहत के लिये भी फायदेमंद होता है.
8/8
![नीम का पौधा- नीम एक औषधीय पौधा है, जिसका इस्तेमाल कीटनाशक बनाने में भी किया जाता है. इसका पौधा बालकनी या खिड़की के पास लगाने पर मच्छर आस-पास भी नहीं फटकेंगे. आप चाहें तो नीम की पत्तियां जलाकर या नमी के तेल का छिड़काव भी कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/e80e61028f16a951be38bb36f482c9ec0d167.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीम का पौधा- नीम एक औषधीय पौधा है, जिसका इस्तेमाल कीटनाशक बनाने में भी किया जाता है. इसका पौधा बालकनी या खिड़की के पास लगाने पर मच्छर आस-पास भी नहीं फटकेंगे. आप चाहें तो नीम की पत्तियां जलाकर या नमी के तेल का छिड़काव भी कर सकते हैं.
Published at : 22 Jul 2022 10:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion