एक्सप्लोरर
भारत के इस राज्य में बिक रहा है सबसे महंगा टमाटर, कीमत सुन कर उड़ जाएंगे होश
भारत में इस वक्त अगर किसी महंगी सब्जी की बात की जाएगी तो उसमें सुर्ख लाल रंग के टमाटर जरूर शामिल होंगे. लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि वो कौन सा राज्य है जहां टमाटर सबसे ज्यादा महंगे बिक रहे हैं.
![भारत में इस वक्त अगर किसी महंगी सब्जी की बात की जाएगी तो उसमें सुर्ख लाल रंग के टमाटर जरूर शामिल होंगे. लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि वो कौन सा राज्य है जहां टमाटर सबसे ज्यादा महंगे बिक रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/bdc62eb999a088324a3b8c40b4f7d5261688814038001617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टमाटर की बढ़ी कीमत
1/6
![देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो इस वक्त यहां टमाटर 150 रुपये से लेकर 200 रुपये में बिक रहे हैं. वो भी इनकी क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं है. यही वजह है कि लोग अब टमाटर के इस्तेमाल से बच रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/b636d5bf6fbf491fa6798aa9c734e5b30d2b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो इस वक्त यहां टमाटर 150 रुपये से लेकर 200 रुपये में बिक रहे हैं. वो भी इनकी क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं है. यही वजह है कि लोग अब टमाटर के इस्तेमाल से बच रहे हैं.
2/6
![पूरे देश में टमाटर के महंगे होने की वजह है भारी बारिश. दरअसल, भारी बारिश की वजह से टमाटरी की खेती काफी प्रभावित हुई है. खेत में पड़ी फसल सड़ गई और जो टमाटर स्टोर किए गए थे, वो भी बारिश की वजह से खराब हो गए. इसकी वजह से पूरे भारत में टमाटर महंगे बिक रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/5c0d4cd75785a2864a559e7bea55cb1773db6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूरे देश में टमाटर के महंगे होने की वजह है भारी बारिश. दरअसल, भारी बारिश की वजह से टमाटरी की खेती काफी प्रभावित हुई है. खेत में पड़ी फसल सड़ गई और जो टमाटर स्टोर किए गए थे, वो भी बारिश की वजह से खराब हो गए. इसकी वजह से पूरे भारत में टमाटर महंगे बिक रहे हैं.
3/6
![उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी टमाटर 150 रुपये के पार बिक रहा है. खासतौर से नोएडा जैसे शहर में ये 200 तक पहुंच गया है. वहीं यूपी के ग्रामीण इलाकों में टमाटर 120 रुपये तक बिक रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/5f687a353769f7fec720af905726d8d8b8b7a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी टमाटर 150 रुपये के पार बिक रहा है. खासतौर से नोएडा जैसे शहर में ये 200 तक पहुंच गया है. वहीं यूपी के ग्रामीण इलाकों में टमाटर 120 रुपये तक बिक रहा है.
4/6
![राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात जैसे राज्यों मे भी टमाटर 200 रुपये किलो तक बिक रहा है. भारी बारिश की वजह से पूरे देश में टमाटर के भाव प्रभावित हुए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/4b0c0fad169a1980a58a43b6ddb0ab45ba5f7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात जैसे राज्यों मे भी टमाटर 200 रुपये किलो तक बिक रहा है. भारी बारिश की वजह से पूरे देश में टमाटर के भाव प्रभावित हुए हैं.
5/6
![हालांकि, अगर हम बात करें कि भारत में सबसे ज्यादा महंगे टमाटर कहां मिल रहे हैं तो वो राज्य है उत्तराखंड. उत्तराखंड के कई इलाकों में टमाटर 250 रुपये किलो से ज्यादा का बिक रहा है. यानी इस राज्य में अगर आप रहते हैं और टमाटर खाते हैं तो आपकी गिनती अमीरों में होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/abf85012e84758164b4f19fc0193821cbd6f3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, अगर हम बात करें कि भारत में सबसे ज्यादा महंगे टमाटर कहां मिल रहे हैं तो वो राज्य है उत्तराखंड. उत्तराखंड के कई इलाकों में टमाटर 250 रुपये किलो से ज्यादा का बिक रहा है. यानी इस राज्य में अगर आप रहते हैं और टमाटर खाते हैं तो आपकी गिनती अमीरों में होगी.
6/6
![वहीं इस मामले में तमिलनाडु के लोग काफी ज्यादा लकी हैं, क्योंकि यहां कि स्टालिन सरकार ने लोगों को टमाटर की कीमतों में राहत देने के लिए दुकानों पर सरकार की ओर से 60 रुपये किलो टमाटर बिकवा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/ee6bda9d672798b473f9d51617a628489a7b3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं इस मामले में तमिलनाडु के लोग काफी ज्यादा लकी हैं, क्योंकि यहां कि स्टालिन सरकार ने लोगों को टमाटर की कीमतों में राहत देने के लिए दुकानों पर सरकार की ओर से 60 रुपये किलो टमाटर बिकवा रही है.
Published at : 08 Jul 2023 04:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)