क्या है पाइनएप्पल की खेती का बिजनेस प्लान? फायदे का सौदा है या नहीं जान लीजिए
पाइनएप्पल एक बेहद ही स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है. ये पूरे देश में पसंद किया जाता है. देश में इसकी बड़ी डिमांड है. जिस कारण इसकी खेती करना भी आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इसकी खेती कर बढ़िया मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाइनएप्पल की खेती करने के लिए अच्छी जल निकासी वाली, गहरी और दोमट मिट्टी की जरूरत होती है. पाइनएप्पल की कई किस्में होती हैं. जिनमें जायंट क्यू, क्वीन, रैड स्पैनिश आदि शामिल हैं. इन किस्मों में से किसी एक का चयन करते समय, स्थानीय जलवायु और मिट्टी की स्थिति को ध्यान में रखना चाहिए.
बुवाई की बात करें तो सबसे पहले पाइनएप्पल के पौधे को बीज से उगाया जाता है. पाइनएप्पल को अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की जरूरत होती है. इसलिए खेत में जलभराव नहीं होने देना चाहिए. पाइनएप्पल को 15-20 दिनों के अंतराल पर सिंचाई की जाती है.
इसे अच्छी उपज हासिल करने के लिए उर्वरक की जरूरत होती है. खेत में बुवाई के समय गोबर की खाद या कम्पोस्ट मिट्टी में मिला दी जाती है.
इसके बाद पौधों को 6 से 8 हफ्ते के अंतराल पर रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल किया जाता है. इसे कीटों से बचाने के लिए कीटनाशक का प्रयोग होता है.
पाइनएप्पल की फसल 18 से लेकर 20 माह में पककर तैयार हो जाती है. फसल पकने पर फल का रंग लाल-पीला हो जाता है. पौधे को काटकर फल को अलग कर दिया जाता है. एक हेक्टेयर में इसकी खेती करने पर लागत 3 से 4 लाख रुपये आती है. एक हेक्टेयर में करीब 15 से 20 हजार किलो पाइनएप्पल का उत्पादन होता है. जिससे करीबन 4 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की आय अर्जित हो जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -