पॉली हाउस फार्मिंग के हैं बड़े फायदे, बारिश और बीमारियों से करती है फसल की पूरी सुरक्षा
पॉलीहाउस तकनीक की बात करें तो कई किसान भाई पॉलीहाउस में बेमौसमी सब्जियां उगा लेते हैं. बाजार में इस तकनीक से उगी हुई सब्जियां दोगुना भाव पर बिकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपॉलीहाउस वन टाइम इनवेस्मेंट तकनीक है, जो सालों तक किसानों को कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा कर दे देती है. इस तकनीक को लगाने के लिये अब केंद्र सरकार और राज्य सरकारें भी 50% तक का अनुदान किसानों को दे रही हैं.
देश में प्री-मानसून सीजन शुरु हो गया है, ऐसे में कई फसलों को मौसम की मार का शिकार होना पड़ जाता है. लेकिन पॉलीहाउस में उगने वाली सब्जियां संरक्षित ढांचे और प्लास्टिक की छत के कारण सुरक्षित रहती है.
इतना ही नहीं, संरक्षित ढांचे में कीडे और बीमारियों की संभावना भी कम ही रहती है. इसके अलावा, आवारा पशुओं के आतंक का भी कोई डर नहीं रहता है. हम कह सकते हैं कि पॉलीहाउस में किसान बेखौफ होकर खेती कर सकते हैं.
पॉलीहाउस तकनीक के जरिए आप शिमला मिर्च, मशरूम, गाजर, पत्तागोभी, ब्रॉकली और तरह तरह की खेती कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इसमें उगाई गई सब्जियों को ऊंची कीमत पर बेच सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -