बारिश से इन फसलों को होता है फायदा तो इनको होता है भारी नुकसान
धान की फसल के लिए बारिश बहुत महत्वपूर्ण है. अच्छी बारिश से धान की पैदावार में वृद्धि होती है. सोयाबीन की फसल के लिए भी शुरुआती दौर में बारिश फायदेमंद होती है. मक्का की फसल को भी अच्छी पैदावार के लिए बारिश की जरूरी होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगेहूं की फसल कटाई के समय अधिक बारिश से नुकसान हो सकता है, जिससे दाना सड़ सकता है. सरसों की फसल भी कटाई के समय अधिक बारिश से नुकसानग्रस्त हो सकती है. अधिक बारिश से आलू की फसल में पानी भर सकता है, जिससे कंद सड़ सकते हैं.
इनके अलावा ज्यादा बारिश से कपास की फसल में रोग लग सकते हैं, जिससे उत्पादन कम हो सकता है. साथ ही मूंगफली की फसल भारी बारिश से नष्ट हो सकती है.
अलग-अलग फसलों को अपने विकास के विभिन्न चरणों में अलग-अलग मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है. जैसी मिट्टी में जल निकास अच्छा होता है, वहां अधिक बारिश का प्रभाव कम होता है. ज्यादा तापमान में अधिक बारिश नुकसानदायक हो सकती है.
कृषि एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि बारिश से कुछ फसलों को फायदा तो कुछ फसलों को नुकसान भी. कई फसलें तेज बारिश से खराब हो सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -