Mosquito Repellent Plant: कहीं आपके घर को अपना आशियाना ना बना लें मच्छर...आज ही लगा लें ये 5 पौधे, कोसों दूर रहेंगे कीड़े-मकौड़े
बरसात और गर्मी के बीच का ये मौसम सेहत के लिए खतरनाक तो है ही, इसी दौरान मच्छरों का आतंक भी बढ़ने लगता है. ये मच्छर घर के कोनों में छिप जाते हैं और रात में नींद-चैन उड़ाकर डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियां पैदा करते हैं. शहरों में बारिश के बाद मच्छर, कीड़-मकौड़ों की दिक्कत तेजी से बढ़ती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे निपटने के लिए लोग जहरीली अगरबत्तियां लगाते हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक और जानलेवा साबित हो सकती हैं. यदि आपके घर, बालकनी या आंगन में ठीक-ठाक स्पेस है तो आप मस्कीटो रेपलेंट प्लांट लगा सकते हैं. बता दें कि इन्हीं पौधों से मच्छर भगाने वाली दवाएं बनाई जाती हैं. ये प्लांट्स घर की हवा को भी साफ-शुद्ध बनाएंगे.
रोजमेरी प्लांट- मच्छरों को कुछ फूलों की तेज खुशबू बिल्कुल रास नहीं आती. इसमें रोजमेरी प्लांट भी शामिल है. इस प्लांट से कई प्रकार के एसेंशियल ऑइल बनाए जाते हैं. इससे इंसेक्ट्स दूर रहते हैं.
कैटनिप प्लांट- आयुर्वेदिक दवाओं में कैटनिप का काफी प्रयोग होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं ये नेचुरल मसकीटो रेपलेंट प्लांट है. इसमें हेल्थ के लिए कई आवश्यक इंग्रीडिएंट्स हैं और मच्छरों को भगाने की नेचुरल पावर भी है.
बेसिल प्लांट- तुलसी और पुदीना जैसा दिखने वाला बेसिल प्लांट में नेचुरल पेस्टीसाइड प्रॉपर्टीज होती हैं. कई लोग घर की बालकनी गार्डन में ये पौधा जरूर लगाते हैं. इससे घर की हवा भी साफ सुथरी रहती है और मच्छरों का भी कोई खास डर नहीं रहता.
लैवेंडर प्लांट- लैवेंडर के एसेंशियल ऑइल को मेंटल हेल्थ के लिए काफी अच्छा मानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लैवेंडर प्लांट्स की खुशबू इतनी तेज होती है कि मच्छर इससे कोसों दूर भागते हैं. ये प्लांट घर में पॉजीटिव एनवायरमेंट क्रिएट करता है. इसे खिड़की के पास, बालकनी या आंगन में लगा सकते हैं.
गेंदा प्लांट- गेंदा के फूल का इस्तेमाल अभी तक सजावट और पाठ-पूजा के लिए ही किया होगा. अब इसका पौधा लगाकर जरूर देखिएगा. गेंदा के पौधे में मौजूद पायरेथ्रम से कीड़े मारने वाली दवाएं बनती हैं. ये पौधा घर मक्खी-मच्छर भगाने में भी हेल्पफुल रहेगा.
लेमनग्रास- लेमनग्रास एक कम देखभाल में तैयार होने वाले घासनुमा पौधा है. इसकी खूशबू माइंड फ्रेस कर देती है. इससे बनी हर्बल टी आपकी सेहत को दुरुस्त रखती है. इससे घर में तेज खुशबू का बहाव होता है. मच्छर, मक्खी, कीड़े-मकौड़े इसकी खुशबू से दूर भागते हैं.
मिंट प्लांट- गर्मियों में पुदीने का इस्तेमाल कई हेल्थ ड्रिंक्स में करते हैं. इसकी पत्तियों की तेज खुशबू दिमाग को शांत कर देती है. हालांकि ये पौधा मच्छरों का भी दुश्मन है. ये घर में एक सेफ्टी एनवायरमेंट बनाता है. इसकी खुशबू से कीड़े-मकौड़े दूर ही रहते हैं. चाहें तो पिपरमिंट ऑइल का भी स्प्रे घर में कर सकते हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -