Polyhouse Farming: खेती से करनी है कमाई तो अपनाएं पॉली हाउस मैथड, हर साल होगी लाखों की आमदनी
वक्त के साथ-साथ अब खेती की तकनीक भी बदल रही हैं किसान भाई खेती करने के लिए नई टेक्निक इस्तेमाल कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक किसान पॉली हाउस में शिमला मिर्च की जैविक खेती कर तगड़ा मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगांव नगला मोतीराय के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक श्याम सुंदर शर्मा और उनके बेटे अमित शर्मा ने करीब 6 साल पहले पॉली हाउस लगाकर रंग-बिरंगी शिमला मिर्च की खेती शुरू की थी. रंग बिरंगी शिमला मिर्च की खेती शुरू करने से पहले उन्होंने खेत की मिट्टी-पानी आदि की जांच कराई.
श्याम सुंदर शर्मा बताते हैं कि फसल को कीट और रोग मुक्त करने के लिए भी जैविक तकनीकी का प्रयोग किया जाता है.
आम शिमला मिर्च के मुकाबले रंग-बिरंगी शिमला मिर्च मार्किट में अच्छे रेटों पर बिकती है. किसान बताते हैं कि उनका ये पॉली हाउस एक एकड़ में फैला हुआ है. रंग-बिरंगी शिमला मिर्च की खेती से वह साल भर में करीब 12 से 14 लाख रुपये की आमदनी कर लेते हैं.
वहीं, पिता की खेती में मदद कर रहे श्याम सुंदर शर्मा के पुत्र अमित शर्मा बताते हैं कि ये काम मन को तसल्ली देने वाला है. लाल-पीली शिमला मिर्च का मार्केट आगरा और दिल्ली में है. गाड़ी लोड होकर मंडी पहुंच जाती है और पैसा आ जाता है. वह अन्य किसानों को भी पॉली हाउस लगाकर रंग-बिरंगी शिमला मिर्च की खेती करने की सलाह देते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -