Snake Farming: गाय-भैंस नहीं एक से बढ़कर एक खतरनाक सांप का पालन करते हैं इस देश के लोग, जानें
जिस देश में सांपों की खेती होती है वो और कोई सा देश नहीं बल्कि हमारा पड़ोसी देश चीन है. यहां के लोग कई प्रकार के अजीबोगरीब जानवर कीड़े-मकोड़े खाते हैं. जिनमें से एक सांप भी है. इस कारण यहां बड़े पैमाने पर सांप की खेती भी होती है. (Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचीन के ज़िसिकियाओ गांव में सांप की खेती से लोग लाखों कमा रहे हैं. गांव की मुख्य आय का स्रोत सांप पालन है, जिसके कारण इसे स्नेक विलेज के रूप में जाना जाता है. (Freepik)
पूरी दुनिया में सांपों की खेती के लिए मशहूर इस गांव के लगभग हर घर में सांप की खेती की जाती है और यहां पर इसको ज्यादातर घरों में ही किया जाता है. इस गांव की आबादी लगभग एक हजार है और यहां पर रहने वाला हर शख्स 30,000 सांपों को पालता है. इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां रहना कितना मुश्किल है. (Freepik)
इस स्थान पर हर वर्ष करोड़ों की तादाद में सांपों की खेती होती है. इस गांव में पैदा होने वाले बच्चों को सांपों के साथ खेलना सिखाया जाता है. (Freepik)
सांपों का मांस, शरीर के अंग और जहर बेचकर लोग मोटी कमाई करते हैं. सांप के जहर की कीमत सोने से ज्यादा होती है और सबसे खतरनाक सांप के एक लीटर जहर की कीमत करोड़ों में होती है. (Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -