इस राज्य की सरकार ने बारिश से प्रभावित किसानों के लिए किया 350 करोड़ रुपये के पैकेज का एलान
राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने मानसून सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में जूनागढ़, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, आनंद, भरूच, सूरत, नवसारी और तापी जिलों के 45 तालुकों में नुकसान का आकलन कराने के बाद राहत पैकेज का ऐलान किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपटेल ने कहा कि 18 से 24 जुलाई के बीच इन नौ जिलों में लगातार और भारी बारिश दर्ज हुई, जिसके परिणामस्वरूप लगभग चार लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलों, बागवानी उपज और आम जैसे फलों के पेड़ों को नुकसान हुआ.
राहत पैकेज के तहत जिन किसानों को कुल गैर-सिंचित खरीफ फसल का 33 प्रतिशत या उससे अधिक नुकसान हुआ, उन्हें अधिकतम हेक्टेयर के लिए 11,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता दी जाएगी.
जबकि सिंचित फसलों के नुकसान के लिए 22,000 रुपये प्रति हेक्टेयर का मुआवजा दिया जाएगा. वार्षिक बागवानी फसलों के लिए, सरकार ने 33 प्रतिशत या उससे अधिक नुकसान पर अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए 22,000 रुपये प्रति हेक्टेयर का मुआवजा तय किया है.
तीन या उससे अधिक मौसमों तक चलने वाली बागवानी फसलों के मामले में मुआवजा 22,500 रुपये प्रति हेक्टेयर होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -