घर की बालकनी में रखे हैं पौधे? गर्मी से ऐसे बचाएं, वर्ना जल्दी ही हो जाएंगे खराब
इस मौसम में सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि पेड़ पौधों का भी बुरा हाल हो गया है. गर्मी ने घर में रखे पौधों को भी मुरझा दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई लोग अपने घरों की बालकनियों में बहुत से पौधे लगाते हैं लेकिन इस मौसम में और उन पौधों का भी खराब होने का डर बना रहता है.
ऐसे में आप इन तरीकों से बालकनी में रखे पौधों को बचा सकते हैं. आप पौधों को सुबह शाम दोनों वक्त पानी दे सकते हैं.
गर्मियों में पौधों में खाद न डालें. सिर्फ घर पर बने ही लिक्विड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करें. आप पौधों पर केओलिन का छिड़काव भी कर सकते हैं.
पौधों को लू से बचने की व्यवस्था करें. उन तक सीधी गर्म हवा ना आ पाए उन्हें ऐसी जगह सेट करें. आप चाहे तो दिन में ज्यादा गर्मी पड़ने पर दो-तीन बार पानी स्प्रे भी कर सकते हैं.
आपके पौधे गमले में रखे हैं. तो दोपहर को जब ज्यादा धूप आती है. तो आप उन्हें ऐसी जगह रखते हैं रख सकते हैं जहां कम धूप आती हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -