यूपी का ये जिला बिजली की बचत में टाॅप पर, लगभग हर घर में है सोलर पैनल
सरकार की ओर से ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं को लाभ देने का काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ भी उत्तर प्रदेश सरकार अपने नागरिकों को खूब दिलवा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सोलर रूफ टाॅप योजना का लाभ लेने के मामले में भी उत्तर प्रदेश राज्य काफी आगे हैं.
अगर सोलर रूफ टॉप योजना की बात की जाए तो. उस मामले में उत्तर प्रदेश का वाराणसी सबसे आगे है. बनारस के घरों में सबसे ज्यादा सोलर पैनल लगें हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वाराणसी में 25 हजार कनेक्शन देने का टारगेट रखा गया था. लेकिन मात्र ढाई महीनों में ही करीब 28 हजार कनेक्शन बांटे जा चुके हैं.
इस बात से साफ जाहिर होता है कि एनर्जी कंजर्वेशन के मामले में बनारस उत्तर प्रदेश में सबसे आगे हैं. और पर्यावरण संरक्षण में अपना काफी अहम योगदान दे रहा है और बिजली बचा रहा है. .
उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि बनारस को सोलर सिटी में तब्दील किया जाए. इसके लिए सरकार सोलर सिस्टम बांटने का महाअभियान चला रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -