तरबूज की खेती में हर साल कितना कमा लेते हैं किसान?
जितना फायदेमंद ये खाने में और सेहत के लिए होता है उतना ही फायदेमंद यह उगाने वालों के लिए भी है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, अप्रैल महीने में आने वाले तरबूज की खेती जनवरी फरवरी में की जाती है, ऐसे में 100 दिनों में यह फसल पककर तैयार हो जाती है, जिससे इसकी बुवाई साल में दो बार होने से किसानों को करीब 3 लाख का मुनाफा हो जाता है.
तरबूज के लिए गर्म और सूखी जलवायु अच्छी मानी जाती है. जिसमें यह कम पानी में भी अच्छे से फल फूल जाता है. तरबूज के लिए दिन में 30 डिग्री और रात अगर ठंडी हो तो इसमें मिठास अच्छी होती है. इसके अलावा काली दोमट मिट्टी तरबूज की पैदावार के लिए ठीक मानी जाती है.
एक एकड़ में करीब 300 क्विंटल तरबूज की खेती हो जाती है, आमतौर पर थोक रेट में तरबूज का भाव थोक रेट में 10 से 15 रुपये प्रति किलो होता है. बाजार में यह 20 से रुपये प्रति किलो बिकता है. अगर 10 रुपये के हिसाब से भी तरबूज को किसान बाजार में बेचता है तो यह उसके लिए 3 लाख रुपये एक एकड़ में निकाल कर जाता है.
एक्सपर्ट की मानें तो यदि किसान परंपरागत खेती के अलावा सब्जी और फल की खेती भी करता है तो वह परंपरागत फसल से ज्यादा मुनाफा इन सब में कमा पाएगा.
अगर किसी किसान के पास करीब 9 एकड़ जमीन है तो वह दो एकड़ में तरबूज, आधे एकड़ में खरबूजा और दो एकड़ में सब्जी और छह एकड़ में अमरूद लगाया जाए तो इससे किसान को काफी मुनाफा होने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -