एक्सप्लोरर
भारत में सबसे ज्यादा कहां होते हैं टमाटर, भाव बढ़ने के पीछे का कारण जानिए
टमाटर (Tomatoe) वैसे तो लाल ही होता है, लेकिन इस वक्त वो अपनी कीमत की वजह से ज्यादा लाल हो गया है. एक किलो टमाटर खरीदने के लिए लोगों को 100 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं.
![टमाटर (Tomatoe) वैसे तो लाल ही होता है, लेकिन इस वक्त वो अपनी कीमत की वजह से ज्यादा लाल हो गया है. एक किलो टमाटर खरीदने के लिए लोगों को 100 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/112c4511a5c12baf932fbb5dd68112751687786568605617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टमाटर की कीमत
1/6
![दिल्ली समेत उत्तर भारत में इस वक्त टमाटर की कीमत 80 से 100 रुपये किलो के बीच है. सबसे बड़ी बात की टमाटर की कीमत में बीते दो दिनों में इतवा उछाल आया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/32f39f5b1d3ef4b3f7a35fb2ad85ce4799413.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली समेत उत्तर भारत में इस वक्त टमाटर की कीमत 80 से 100 रुपये किलो के बीच है. सबसे बड़ी बात की टमाटर की कीमत में बीते दो दिनों में इतवा उछाल आया है.
2/6
![मंडी कारोबारियों का कहना है कि किसानों के पास से ही टमाटर महंगे आ रहे हैं, इसलिए इनकी कीमत इतनी ज्यादा बढ़ी हुई है. हालांकि, कृषि विशेषज्ञों की मानें तो टमाटर की कीमत बढ़ने के पीछे देश के अधिकांश हिस्सों में उच्च तापमान, कम उत्पादन और देरी से हुई बारिश है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/195cf3c8c9e5ccad880bf559164d376468dbb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंडी कारोबारियों का कहना है कि किसानों के पास से ही टमाटर महंगे आ रहे हैं, इसलिए इनकी कीमत इतनी ज्यादा बढ़ी हुई है. हालांकि, कृषि विशेषज्ञों की मानें तो टमाटर की कीमत बढ़ने के पीछे देश के अधिकांश हिस्सों में उच्च तापमान, कम उत्पादन और देरी से हुई बारिश है.
3/6
![आपको बता दें एक महीने पहले तक टमाटर की कीमत 25 से 30 रुपये किलो थी. लेकिन अचान एक हफ्ते से इसकी कीमत बढ़नी शुरू हुई और बीते दो दिनों में ये 40 से बढ़ कर सीधे 100 के पास पहुंत गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/2e4c8c8a02fb995ed4c46cfc6767c830bce2e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें एक महीने पहले तक टमाटर की कीमत 25 से 30 रुपये किलो थी. लेकिन अचान एक हफ्ते से इसकी कीमत बढ़नी शुरू हुई और बीते दो दिनों में ये 40 से बढ़ कर सीधे 100 के पास पहुंत गई.
4/6
![उत्तर भारत के कारोबारी इस वक्त बेंगलुरु से टमाटर मंगा रहे हैं. क्योंकि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के खेतों से टमाटर की फसल उस तरह से नहीं निकल रही है, जिस हिसाब से उसे निकलना चाहिए था. इसके पीछो जो सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है वो है बेमौसम बरसात.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/0c0eef85b09b4137d410084df84476abb1703.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उत्तर भारत के कारोबारी इस वक्त बेंगलुरु से टमाटर मंगा रहे हैं. क्योंकि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के खेतों से टमाटर की फसल उस तरह से नहीं निकल रही है, जिस हिसाब से उसे निकलना चाहिए था. इसके पीछो जो सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है वो है बेमौसम बरसात.
5/6
![सबसे ज्यादा टमाटरों के उत्पादन की बात करें तो देश में कुल 7 ऐसे राज्य हैं जहां से पूरे देश का 75 फीसदी टमाटर होता है. एग्रीकल्चर स्टेट बोर्ड के आंकड़ों की मानें तो इनमें आंध्र प्रदेश सबसे आगे है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/7c5a48445578d3bf4f6e1b985472fb5a9e944.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे ज्यादा टमाटरों के उत्पादन की बात करें तो देश में कुल 7 ऐसे राज्य हैं जहां से पूरे देश का 75 फीसदी टमाटर होता है. एग्रीकल्चर स्टेट बोर्ड के आंकड़ों की मानें तो इनमें आंध्र प्रदेश सबसे आगे है.
6/6
![बाकी के 6 राज्यों की बात करें तो इनमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उड़ीसा, गुजरात और पश्चिम बंगाल हैं. आपको बता दें एग्रीकल्चर स्टेट बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल उत्पादित होने वाले टमाटरों में आंध्र प्रदेश अकेले 17.9% प्रतिशत का उत्पादन करता है जो बहुत बड़ी बात है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/5736d89856951b2ac53051132e15b7b084856.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बाकी के 6 राज्यों की बात करें तो इनमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उड़ीसा, गुजरात और पश्चिम बंगाल हैं. आपको बता दें एग्रीकल्चर स्टेट बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल उत्पादित होने वाले टमाटरों में आंध्र प्रदेश अकेले 17.9% प्रतिशत का उत्पादन करता है जो बहुत बड़ी बात है.
Published at : 26 Jun 2023 07:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)