बेटी की शादी के पैसे से उसके लिए राइफल ले आए ऑटो ड्राइवर पिता!
बताया जाता है कि चार साल पहले शूटिंग को लेकर उनकी रूचि सामने आई. इस सपने को परिवार का भी पूरा साथ मिला. पिता ने मित्तल को शूटिंग क्लब में दाखिल करवाया और वे भाड़े की राइफल से नेशनल चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल भी जीत कर आईं. अब उनके पास अपनी राइफल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसे आप ओलंपिक में साक्षी और सिंधू के धमाके का असर कह सकते हैं या बेटी के जुनून के लिए पिता की समझ और सम्मान भी कह सकते हैं.
मित्तल अपने घरवालों के साथ अहमदाबाद के एक चॉल में रहती हैं. ख़बरों के हवाले से बताया गया है कि वे एक नेशनल लेवल की शूटर हैं.
दरअसल हुआ ये है कि अंतराष्ट्रीय स्तर के शूटिंग कॉम्पटीशन के लिए एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी बेटी को पांच लाख की राइफल लेकर दी है.
ख़बरों की माने तो मनिलाल गोहिल ने ये पैसे अपनी बेटी मित्तल की शादी के लिए बचा कर रखे थे लेकिन उन्होंने इसे बेटी के सपनों पर खर्च कर दिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -