कपिल शर्मा से चल रही नाराज़गी को लेकर अजय देवगन ने दिया ये बड़ा बयान
अजय देवगन ने कहा कि कपिल कुछ समय से हेल्थ प्रॉब्लम्स से जूझ रहे हैं लेकिन यह निश्चित नहीं है कि उनकी गैरहाज़िरी के पीछे क्या यही वजह थी. फिल्म प्रमोशन के दौरान अजय ने कहा कि इन सब अफवहों के पीछे मीडिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने कहा, हम सब साथ काम करते हैं. सभी अच्छा काम कर रहे हैं. हम अगली बार जब भी मिलेंगे प्यार से मिलेंगे. उनसे शिकायत के बारे में अजय ने कहा कि जब तक उन्हें इसके पीछे की वजह का पता नहीं चलती, तब तक वह इसका जवाब नहीं दे सकते कि वह गुस्से में हैं या नहीं. अजय की फिल्म 'बादशाहो' 1 सितंबर को रिलीज होगी.
उन्होंने कहा, शाहरुख खान ने भी नहीं कहा कि वह इस शो में कभी नहीं आएंगे और न ही मैंने यह कहा. यह (बयान) सब बातें आपने (मीडिया वालों) गढ़ी हैं. अजय ने कहा कि उन्हें कपिल से कोई शिकायत नहीं है.
उन्होंने कहा, हम वहां से इसलिए आए क्योंकि कपिल वहां नहीं पहुंचे. जब मैं उनसे बात करुंगा तो इसकी सही वजह पता चलेगी. उनके कपिल के शो में कभी न जाने की कसम खाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सब कहानी मीडिया की बनाई गई कहानियां हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या कपिल खुद को बड़ा स्टार समझने लगे हैं, अजय ने कहा, मुझे नहीं लगता. इससे पहले भी कई शो रद्द हुए हैं और कुछ समय से उनकी तबीयत भी ठीक नहीं है. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ. अजय ने कहा कि उन्होंने गुस्से से सेट नहीं छोड़ा.
स्थापित अदाकार अजय देवगन ने उन रिपर्टों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि वह 'द कपिल शर्मा शो' के सेट से गुस्से में चले गए थे. अजय ने कहा कि उन्हें कपिल से कोई नाराजगी नहीं है और उन्होंने शो में कभी न लौटने की कोई कसम नहीं खाई है.
इससे जुड़ी कुछ रिपोर्टों में कहा गया था कि कपिल रातभर पार्टी करने के कारण सुबह शूटिंग के लिए नहीं पहुंच सके. अजय ने इस बात को स्वीकार किया कि वे सेट से वापस इसलिए चले गए, क्योंकि कपिल नहीं पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि शूटिंग के दिन कॉमेडियन की गैरहाज़िरी की वजह वह नहीं जानते.
ख़बर थी कि कुछ दिनों पहले अजय देवगन 'बादशाहो' की पूरी टीम के साथ अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंचे थे, लेकिन कपिल के वहां नहीं आने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -