अक्षय कुमार के बॉलीवुड डेब्यू के वक्त छोटी बच्चियां थीं ये हीरोइने, कुछ तो नहीं हुईं थी पैदा भी, अब परदे पर खिलाड़ी कुमार के साथ करती हैं रोमांस
कृति सेनन: अक्षय कुमार की हाउसफुल-2 कोस्टार कृति सेनन अब 30 साल की हैं. वहीं साल 1991 में कृति सेनन सिर्फ एक साल की थीं. अक्षय कुमार और कृति सेनन की जोड़ी एक बार फिर से 'बच्चन पांडे' में दिखाई देने वाली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसारा अली खान: सारा अली खान पहली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखाई देने वाली हैं. जब साल 1991 में अक्षय कुमार की फिल्म 'सौगंध' रिलीज हुई तब सारा अली खान का जन्म भी नहीं हुआ था. साला अली खान का जन्म साल 1995 में हुआ था और वो अभी 25 साल की हैं.
उम्र में अर्धशतक पार कर चुके सुपरस्टार अक्षय कुमार हर साल अपने फैंस के लिए एक से एक धमाकेदार फिल्म लेकर आते हैं. दशको से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय अक्षय कुमार ने हर उम्र की एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर की है. दिग्गज अदाकारा रेखा से लेकर अब मौनी और कियारा जैसी न्यूकमर्स के साथ अक्षय की जोड़ी एक दम फिट बैठती हैं. अक्षय कुमार 53 साल के हैं और बहुत जल्द 25 साल की सारा अली खान के साथ फिल्म अतरंगी में दिखाई देने वाले हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जब साल 1991 में अक्षय कुमार ने बॉलीवुड डेब्यू किया था तब ये हीरोइने बहुत छोटी बच्ची थी और यहां तक की कई हीरोइने तो पैदा तक नहीं हुई थीं. जानिए खिलाड़ी कुमार की इन के बारे में आगे कि स्लाइड्स में.
इलियाना डिक्रूज: अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'रुस्तम' में उनकी पत्नी के किरदार ने दिखाई दी थीं. ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी. साल 1991 में तमन्ना सिर्फ पांच साल की थी.
श्रुति हासन: अक्षय कुमार के साथ श्रुति हासन फिल्म 'गब्बर इज बैक' में दिखाई दी थीं. साल 1991 में अक्षय के बॉलीवुड डेब्यू के वक्त श्रुति सिर्फ पांच साल की थीं.
एमी जैक्सन: फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में अक्षय कुमार की लव इंट्रेस्ट का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री एमि जैक्सन को इस फिल्म में बेहद पसंद किया गया था. इसके बाद ये जोड़ी फिल्म '2.0' में नजर आई. वहीं दिलचस्प बात तो ये हैं कि साल 1991 में जब अक्षय की डेब्यू फिल्म रिलीज हुई तब एमी पैदा भी नहीं हुई थी. एमी जैक्स का जन्म 31 जनवरी 1992 को हुआ है.
तमन्ना भाटिया: अक्षय कुमार के साथ तमन्ना भाटिया फिल्म 'इट्स एंटरटेनमेंट' में नजर आ चुकीं हैं. ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार के बॉलीवुड डेब्यू के वक्त साल 1991 में तमन्ना सिर्फ एक साल की थीं.
निम्रत कौर: अक्षय कुमार और निम्रत की फिल्म एयरलिफ्ट को काफी अच्छे रिव्यूज मिले थे. इसके साथ ही फिल्म में दोनों की परफॉर्मेंस को भी खासा पसंद किया गया था. जब साल 1991 में अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तब निम्रत कौर आठ साल की थीं.
जैक्लीन फर्नांडीज: जैक्लीन अक्षय कुमार के साथ दो फिल्मों (हाउसफुल 3 और ब्रदर्स) में नजर आ चुकी हैं. अक्षय कुमार की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म की रिलीज के वक्त ये खूबसूरत अदाकारा महज पांच साल की थीं.
सोनाक्षी सिन्हा: सोनाक्षी सिन्हा अक्षय कुमार के साथ पांटच फिल्मों (राउडी राथौड़, मिशन मंगल, हॉलीडे, जोकर और बॉस) में नजर आ चुकी हैं. जब अक्षय की डेब्यू फिल्म रिलीज हुई उस वक्त सोनाक्षी महज तीन साल की थीं.
आसिन: आसिन और अक्षय कुमार की जोड़ी अभी तक दो फिल्मों 'खिलाड़ी 786' और 'हाउसफुल 2' में दिखाई दे चुकी है. दोनों ही फिल्मों में इस जोड़ी को खूब पसंद किया गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1991 में अक्षय कुमार के बॉलीवुड डेब्यू के वक्त आसिन महज पांच साल की थीं.
भूमि पेडनेकर: भूमि पेडनेकर ने फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल निभाया था. जब साल 1991 में अक्षय ने बॉलीवुड डेब्यू किया था तब भूमि सिर्फ दो साल की थीं.
राधिका आप्टे: अभिनेत्री राधिका आप्टे ने फिल्म 'पैडमैन' में अक्षय की पत्नी का किरदार निभाया था. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. साल 1991 में अक्षय के बॉलीवुड डेब्यू के वक्त राधिका भी सिर्फ छह साल की थीं.
मौनी रॉय: मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. साल 1991 में अक्षय के बॉलीवुड डेब्यू के वक्त मौनी सिर्फ छह साल की थीं.
वाणी कपूर: अक्षय कुमार अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ फिल्म 'वेल बॉटम' में दिखाई देने वाले हैं. वहीं वाणी साल 1991 में सिर्फ 3 साल की थीं.
कियारा आडवाणी: अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की जोड़ी कुछ ही समय पहले रिलीज हुई फिल्म 'लक्ष्मी' में दिखाई दे चुकी है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कियारा ने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया था. इसके साथ ही कियारा और अक्षय कुमार फिल्म 'गुड न्यूज़' में भी स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके हैं हालांकि इस फिल्म में कियारा दिलजीत दोसांझ के अपोजिट दिखाई दी थीं. अक्षय के बॉलीवुड डेब्यू के वक्त कियारा का भी जन्म नही हुआ था. कियारा का जन्म साल 1992 में हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -