Photos: गर्लफ्रेंड ऋचा को एयरपोर्ट पर गुड बाय करते बेहद इमोशनल हुए अली फजल, कभी गले लगाया तो कभी किया KISS
बॉलीवुड स्टार अली फजल और ऋचा चड्डा को हाल ही में पैपराजी ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. इस दौरान इस स्टार कपल की कुछ खास तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. उनकी शानदार तस्वीरों को देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का. (Photo Credit: Mnav Manglani)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों ही इस दौरान एक दूसरे की बाहों में निकलने का नाम नहीं ले रहे थे. (Photo Credit: Mnav Manglani)
(Photo Credit: Mnav Manglani)
फैंस को ऋचा और अली की ये कैमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. (Photo Credit: Mnav Manglani)
इस दौरान दोनों ही कैजुअल लुक में दिखाई दिए. (Photo Credit: Mnav Manglani)
ऐसे में इस दौरान दोनों कभी एक दूसरे को गले लगाते तो कभी किस करतेस दिखाई दिए. (Photo Credit: Mnav Manglani)
लेकिन तस्वीरों से साफ जाहिर है कि ना तो ऋचा की अली को छोड़कर जाना चाहती हैं और ना ही अली ऋचा को यूं अकेले खुद से दूर भेजना चाहते हैं. (Photo Credit: Mnav Manglani)
हालांकि इस दौरान चेहरों पर तो दोनों ने ही मास्क लगाया हुआ था. (Photo Credit: Mnav Manglani)
और इस दूरी का अहसास दोनों के ही चेहरों पर देखने के लिए मिला. (Photo Credit: Mnav Manglani)
दरअसल, वर्क फ्रंट के चलते आने वाले कुछ समय के लिए ऋचा और अली एक दूसरे से मिल नहीं पाएंगे. (Photo Credit: Mnav Manglani)
इस दौरान अली फजल अपनी गर्लफ्रेंड ऋचा को मुंबई एयरपोर्ट पर सीऑफ करने के लिए पहुंचे थे. (Photo Credit: Mnav Manglani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -