एक्सप्लोरर
In Pics: संजय लीला भांसाली की बर्थडे पार्टी में सबसे खास गेस्ट बनीं आलिया भट्ट, बालकनी में दिए शानदार पोज

1/16

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट बुधवार को मुंबई में हुए संजय लीला भंसाली के बर्थडे बैश में शिरकत करने के लिए पहुंचीं. इस दौरान आलिया की कुछ खूबसूरत तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
2/16

आलिया इस टीजर में बेहद दमदार स्टाइल में माफिया डॉन ‘गंगूबाई’ का किरदार निभाती दिखाई दे रहीं हैं. इस दौरान आलिया बेहद दमदार डायलॉग भी बोल रही हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
3/16

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान आलिया ने बालकनी में आकर सभी का गंगूबाई अंदाज में अभिवादन किया. (Photo Credit: Manav Manglani)
4/16

संजय लीला भंसाली के इस बार के बर्थडे बैश में आलिया भट्ट सबसे खास मेहमान थीं. दरअसल, आलिया जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाडी’ में दिखाई देने वाली हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
5/16

‘गंगूबाई काठियावाडी’ का प्रमोशन शुरू हो चुका है और फिल्म का जबरदस्त टीजर भी रिलीज किया जा चुका है जिसे सोशल मीडिया परल दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. (Photo Credit: Manav Manglani)
6/16

इस दौरान आलिया ऑल व्हाइट वन शॉल्डर जंपसूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
7/16

आपको बता दें कि आलिया इस टीजर में गंगूबाई की एक्शन पैक्ड भूमिका में भी दिखाई देती हैं और खुलकर लोगों को पीटती हुई भी नज़र आती हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
8/16

इस फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका था. आपको बता दें कि कि गंगूबाई काठियावाडी फिल्म रियल लाइफ पर बेस्ड है. (Photo Credit: Manav Manglani)
9/16

फिल्म एक महिला गंगूबाई काठियावाडी की ज़िन्दगी से प्रेरित है जो मुंबई में कोठा चलाती थीं. ख़बरों की मानें तो 60 के दशक में गंगूबाई की मुम्बई में काफी धमक थी. (Photo Credit: Manav Manglani)
10/16

ये पहली बार है जब आलिया भट्ट ऐसा किरदार में दिखाई देने वाली हैं. इसके फि्लम के लिए आलिया के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
11/16

बताया जाता है कि गंगूबाई की पैठ पुलिस से लेकर बड़े-बड़े नेताओं से भी थी. ख़बरों की मानें तो गंगुबाई एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखती थीं लेकिन उनके पति ने चंद पैसों के लिए उन्हें मुंबई में एक कोठे पर बेच दिया था. (Photo Credit: Manav Manglani)
12/16

इस दौरान आलिया संजय लीला भंसाली के साथ बालकनी में आई और उन्होंने गंगूबाई पोज भी दिया. (Photo Credit: Manav Manglani)
13/16

बता दें आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी को संजय लीला भंसाली के जन्मदिन पर रिलीज किया गया है.(Photo Credit: Manav Manglani)
14/16

आलिया ने मीडिया के सामने एक बार फिर से गंगूबाई पोज में कई सारे फोटो क्लिक कराकर अपने फैंस का दिल जीत लिया. (Photo Credit: Manav Manglani)
15/16

‘गंगूबाई काठियावाडी’ 30 जुलाई 2021 को रिलीज होने वाली है. (Photo Credit: Manav Manglani)
16/16

(Photo Credit: Manav Manglani)
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion