सिर्फ शाहरुख नहीं, अमेरिका ने कलाम से इरफान जैसे दिग्गजों तक को नहीं बख्शा
साल 2002 और 2003 में पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीज की एयरपोर्ट पर कपड़े उतार कर तलाशी ली गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को भी एक बार न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर रोका गया था.
एक्टर नील नितिन मुकेश को उनकी मूवी 'न्यूयॉर्क' की शूटिंग के दौरान एक एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था. सिर्फ सेलेब्रिटी ही नहीं कई नेताओं के साथ भी ऐसा व्यवहार कई बार किया गया है.
जॉन अब्राहम को भी एक बार एयरपोर्ट पर इसलिए रोका गया था क्योंकि उनके पासपोर्ट पर लिखा था कि वे अफगानिस्तान जा चुके हैं.
ऐसा ही इरफान खान के साथ भी दो बार हो चुका है.
शाहरुख ने बताया कि इस दौरान उन्होनें पॉकेमोन गो खेल कर अपना वक़्त बिताया और अच्छी बात यह रही कि उन्होनें एयरपोर्ट पर काफी अच्छे पॉकेमोन पकड़े.
बाद में अमेरिकी प्रसाशन ने इसके लिए शाहरुख से माफी भी मांगी थी. अन्य सेलेब्रिटी भी एयरपोर्ट पर रोके गए हैं- सिर्फ़ शाहरुख ही नहीं, कई अन्य सेलेब्रिटीज़ के साथ भी ऐसा सुलूक किया गया है. साल 2002 में शिकागो एयरपोर्ट पर आमिर खान को रोका गया था.
साल 2009 में भी उन्हें न्यूजर्सी एयरपोर्ट पर रोका गया था. इसी तरह साल 2012 में भी उन्हें न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर उन्हें करीब दो घंटे तक हिरासत में रखा गया था.
उन्होनें ट्वीट कर लिखा, “मैं पूरी तरह सुरक्षा के तरीकों को समझता हूं, आज जो हालात हैं उसमें सुरक्षा का सम्मान करता हूं, लेकिन हर बार अमेरिकी एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए जाने से वाकई बहुत बुरा लगता है.”
इस मामले की पूरी जानकारी खुद शाहरुख ने ट्विटर के जरिए दी.
अभी तक कुल तीन बार शाहरुख के साथ अमेरिकी एयरपोर्ट पर यह सुलूक किया जा चुका है.
इससे पहले भी साल 2009 और 2012 मे शाहरुख को सुरक्षा कारणों से अमेरिकी एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था.
यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख को अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोका गया हो.
शाहरुख बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज़ अली की फिल्म के लिए शूटिंग करने अमेरिका गए थे. इस दौरान उनके साथ उनके बच्चे आर्यन और सुहाना भी साथ थे.
आपको बता दें कि शाहरुख खान को लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर जांच के लिए रोका गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -