एक्सप्लोरर
अमेरिका: टेक्सास में तबाही मचाने के बाद हार्वे तूफान ने लुसियाना में दी दस्तक, भीषण बाढ़ का खतरा

1/8

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वे से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मंगलवार को टेक्सास का दौरा किया था. वह कार्पस क्रिस्टी पहुंचे. यहां तूफान हार्वे शुक्रवार को सबसे पहले पहुंचा था. ट्रंप के साथ प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप भी थीं.
2/8

सिर्फ भारत ही नहीं...बल्कि दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका में भी इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं. अमेरिका के टेक्सस और ह्यूसटन में चक्रवाती तूफान हार्वे की वजह से आई बाढ़ ने अमेरिका के लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है.
3/8

अमेरिका के टेक्सास राज्य से गुजरने के बाद विनाशकारी तूफान हार्वे ने बुधवार को लुसियाना को अपना निशाना बनाया. इससे लुसियाना में भारी बारिश हुई. अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यहां जानलेवा भीषण बाढ़ आ सकती है. तूफान के टेक्सास के तट पर पांच दिनों के रहने से बाढ़ से भारी तबाही हुई है और 30 लोगों की जान गई. हार्वे अब एक उष्णकटिबंधीय तूफान हो चुका है. इसने तड़के लुसियाना के कैमेरन में दस्तक दी.
4/8

टेक्सस में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. रिहायशी इलाकों में बाढ़ आ गया है जिसकी वजह से अस्पताल में भी पानी घुस गया है. अमेरिका में आई बाढ़ पर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
5/8

लुसियाना में आपात संसाधनों को मजबूत किया गया है. यहां हेलीकॉप्टर, नाव व अन्य संसाधनों की दोगुनी व्यवस्था की गई है. गर्वनर जॉन बेल एडवर्ड्स ने लोगों से 'तैयार रहने व प्रार्थना करने' का आग्रह किया है. पूर्वी टेक्सास व पश्चिमी लुसियाना में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है.
6/8

हार्वे के लुसियाना में पहुंचने के साथ सैकड़ों लोगों को हटाया जा रहा है और लुसियाना के नेशनल गार्ड की तैनाती की जा रही है. लुसियाना में 12 साल पहले तूफान कटरीना ने भारी तबाही मचाई थी.
7/8

रिपोर्ट में कहा गया है कि तूफान के कारण 30-40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है और लुसियाना-टेक्सास सीमा पर 2 से 4 फुट ऊंची लहरें उठने की आशंका है.
8/8

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी लुसियाना में पांच से दस इंच बारिश हो सकती है, जहां पहले से नदियां व जल स्रोत मूसलाधार बारिश से भरे हुए हैं.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
