अमेरिका: अलास्का में भूकंप के बाद पटरी पर लौट रही है जिंदगी
वहीं, गर्वनर बिल वॉकर ने कहा, हमनें बहुत राजमार्ग यात्रा पर आई बाधाओं को दूर कर लिया है. तस्वीर: एपी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 1964 में रिक्टर पैमाने पर 9.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसे अमेरिकी इतिहास का सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जाता है. भूकंप से सड़कें और इमारतों के क्षतिग्रस्त होने के अलावा कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही किसी को गंभीर चोटें आई हैं. तस्वीर: एपी
गौरतलब है कि शुक्रवार को सुबह लगभग 8.30 बजे रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता के भूकंप से डरकर लोग सड़कों पर निकल आए. भूकंप का केंद्र एंकोरेज से 10 मी दूर पूर्वोत्तर में रहा. एंकोरेज के मेयर ईथन बर्कोविट्ज ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया, 1964 के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा भूकंप है. तस्वीर: एपी
इससे हाईवे, बिजली का बहुत नुकसान हुआ है. अभी तक करीब 230 से अधिक ऑफ्टरशॉ महसूस किए जा चुके हैं. तस्वीर: एपी
अमेरिका के अलास्का में आए भूकंप के बाद पटरी पर लाइफलाइन दौड़ने लगी है. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अधिकारी ने शनिवार को सीएनएन को बताया गया कि शुक्रवार को रात लगभग 11 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का ऑफ्टरशॉक महसूस किया गया. वहीं, दूसरे की तीव्रता 5.7 रही. तस्वीर: एपी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -