जायेद 2004 में आयी फिल्म 'मैं हूं ना' से चर्चा में आये. फिर जायेद ने 'दस', 'युवराज', 'ब्लू' जैसी फिल्मों में भी एक्टिंग की. लेकिन फिल्मों का न चलना उनके करियर को हासिये पर ले आया. इन दिनों जायेद खान टीवी शो 'हासिल' में एक कॉप के रोल में नजर आ रहे हैं.
2/10
उनकी निजी जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही सिलसिला चला. पहले 2002 में विक्रम भट्ट से अफेयर की खबरें फिर 2008 में लंदन के कारोबारी कानव पूरी के साथ भी उन्हें देखा गया. यह रिलेशनशिप काफी लंबा चला और हाल ही में उन्हें जायेद खान के साथ डेट पर जाते देखा गया.
3/10
अमीषा ने 2003-06 के बीच काफी उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपना प्रयास जारी रखा. 2007 में आयी 'हनीमून ट्रेवल्स' में शानदार एक्टिंग की. फिल्म ने कम बजट का होने के बावजूद सिनेमाघरों में धमाल मचाया.
4/10
पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें इकोनॉमिक एनालिस्ट के तौर पर जॉब मिल गयी. फिर मॉर्गेन स्टेन्ली नाम की कंपनी ने जॉब का ऑफर दिया लेकिन उन्होंने नौकरी न करना का मूड बनाया. फिर वे भारत लौटकर सत्यदेव दूबे थ्रियेटर ज्वाइन किया और वहीं से शुरुआत हुआ उनका एक्टिंग का सफर.
5/10
सबसे रोचक बात ये है कि अमीषा ने स्कूली पढ़ाई के तुरंत बाद मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉनसन कॉलेज में बायो-जेनेटिक की पढ़ाई भी की और उसी दैरान उनका मूड बदला और वे अमेरिका की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में इकॉनमिक्स से ग्रेजुएशन करने चली गईं. इसमें उन्हें गोल्ड मेडल हासिल हुआ.
6/10
अमीषा एक गुजराती परिवार से आती हैं. उनके दादा रजनी पटेल अपने समय के बड़े वकील और राजनीतिज्ञ माने जाते थे. वे मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
7/10
उन्होंने साल 2002 में आई फिल्म 'हमराज' में फिर से उम्दा अदाकारी की, दर्शकों ने भी फिल्म को बहुत पसंद किया और इस फिल्म के लिए उन्हें श्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नॉमिनेट भी किया गया.
8/10
अमीषा को 2001 में फिल्म 'गदर' के लिए फिल्मफेयर स्पेशल परफॉर्मेंस अवॉर्ड मिला था और आप को बता दें कि फिल्म ने बॉकिस-ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे.
9/10
अमीषा ने अपना बॉलीवुड करियर फिल्म 'कहो न प्यार है' से शुरु किया था.
10/10
तस्वीरों में आप सदी बदलने के बाद के पहले साल यानी सन् 2000 की ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म कहो ना प्यार है फेम अमीषा पटेल को देख सकते हैं. अमीषा बॉलीवुड में आने से पहले तमिल और तेलेगु फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं.