एक्सप्लोरर
Amitabh Bachchan House: एक छत के नीचे रहता है बच्चन परिवार, सोने-हीरों से लदी हैं भगवान की मूर्तियां, देखें Inside Pics

1/20

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन जितने मशहूर हैं, लगभग उतना ही मशहूर उनका मुंबई का उनका बंगला जलसा भी है. अमिताभ के फैंस भी उनके बंगले के बाहर हमेशा हुजूम लगाए खड़े मिलते हैं.
2/20

आपको बता दें कि बिग बी के ये बंगला मुंबई के जुहू में है.उनके बंगले के सामने फैंस की वजह से अक्सर जाम भी लग जाता है.
3/20

बिग बी के पूरे परिवार की भगवान में गहरी आस्था है. ऐसे में घर में भी एक बेहद खास मंदिर बनाया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार मंदिर में रखी मूर्तियों को सोने और हीरों से भारी गहनों से सजाया गया है. अक्सर ही अमिताभ बच्चन अपने घर में बने मंदिर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
4/20

बाहर से बिग बी के फैंस से गुलज़ार रहने वाला उनका बंगाल अंदर से कितना खूबसूरत है, ये हम आपको कुछ तस्वीरों के ज़रिए दिखा रहे हैं.
5/20

इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन के घर के मंदिर का राम दरबार देख सकते हैं. हर रोज मंदिर को ताजे फूलों से सजाया जाता है.
6/20

घर के बाहर बहुत बड़े एरिया में गार्डन है. यहां अक्सर ही परिवार खुले आसमान के नीचे और प्रकृति के बीच टाइम स्पेंड करता दिखाई देता है.
7/20

आपको बता दें कि 70 के दशक में अमिताभ बच्चन अपने बंगले प्रतीक्षा में शिफ्ट हुए थे बाद में वो परिवार के साथ जलसा में आ गए. हालांकि अब भी वो दोनों बंगले पर आते जाते रहते हैं.
8/20

घर में कालीन से लेकर झूमर हर एक चीज नायाब है.
9/20

इसके साथ ही बात करें घर के फर्नीचर की तो इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे घर को किसी फाइव स्टार होटल जैसी सुख सुविधाओं से तैयार किया गया है.
10/20

इसके साथ ही घर में तमाम सोफा और काउच हैं. जिन्हें रंग बिरंगे कुशन से सजाया गया है.
11/20

ये तस्वीर अमिताभ बच्चन के बंगले के हॉल की है. तस्वीर में एक ओर उनकी बेटी श्वेता बच्चन किताब पढ़ती दिख रही हैं.
12/20

अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार इसी जलसा में रहता है. बिग बी सालों से अपने इस घर में परिवार के साथ रहते आ रहे हैं.
13/20

बिग बी के घर में वेंटीलेशन का खास ख्याल रखा गया है. घर के बाहर सीधे गार्डन एरिया नहीं आता बल्कि पहले इमबेंकमेंट है जरा पूरा परिवार साथ मिलकर होली दीवाली और बाकि सभी त्यौहार और सेलिब्रेशन करता है.
14/20

बिग बी के घर में कई सेल्फी और फोटो प्वाइंट भी है. पूरे परिवार की कई तस्वीरें सोशल मीडिय पर मौजूद है जहां वो तैयार होकर इस फोटो प्वाइंट के आगे पोज देते दिखाई देते हैं.
15/20

बिग बी को पुरानी यादें संजोना का बेहद शौक है. ऐसे में सोशल मीडिया हो गया घर की दीवारे घर जगह पुरानी और यादगार तस्वीरें देखने को मिलती हैं.
16/20

अमिताभ बच्चन के घर के इंटीरियर से लेकर होम एसेसीरीज, फर्नीचर और झूमर हर कुछ बेहद खास है.
17/20

पूरे घर में कई अलग अलग तरह के फूल देखने को मिलते हैं जिसकी खूशबू से सभी लोग काफी फ्रेश फील करते हैं.
18/20

इसके साथ ही घर को सफेद मार्बल से रॉयल लुक भी दिया गया है.
19/20

पूरे घर में तमाम बड़ी और मशहूर आर्टिस्ट की पेंटिंग से सजाया गया है.
20/20

इसके साथ ही घर की छत को भी कुछ ऐसे डिजाइन किया गया है कि यहां से मुंबई शहर का काफी शानदार व्यू देखने को मिलता है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion