ब्लैक के 12 साल पूरे होने पर अमिताभ का खुलासाः नहीं लिए थे फिल्म के लिए पैसे
अमिताभ ने कहा, शूटिंग पहले दिन से ही बेहद खास थी. भंसाली मुझे फिल्म की कहानी सुनाने के लिए नासिक आए थे. उन्होंने एक काली फाइल से पढ़ना शुरू किया और कुछ लाइन पढ़ने के बाद ही रुक गए और कहा, 'अमितजी मैं एक बुरा कथावाचक हूं, कहानी आप पढ़िए' और वह मुंबई के लिए निकल गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमिताभ ने भंसाली की प्रशंसा करते हुए कहा, बारीकियों पर संजय की नजर और बेहतरीन अभिनय के लिए माहौल रचने की उनकी खूबी सचमुच बेहद खास है.(All Photos- Shared by Amitabh Bachchan on Twitter)
अमिताभ (74) ने बताया कि फिल्म के निर्माण के दौरान जब सेट पर आग लग गई थी, तो वह और रानी, भंसाली के घर गए और सभी दृश्यों की फिर से शूटिंग के लिए तैयार हो गए.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते हुए लिखा कि संजय का काम देखने के बाद मैं उनके साथ काम करना चाहता था और जब यह मौका आया, तो मैं बेहद खुश था. मैंने फिल्म के लिए कोई पैसे नहीं लिए नहीं. ऐसी फिल्म का हिस्सा होना ही मेरे लिए काफी था.
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' को रिलीज हुए 12 साल हो गए हैं. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए पैसे नहीं लिए थे, क्योंकि भंसाली के साथ ऐसी फिल्म में काम करना ही उनके लिए बहुत बड़ी बात थी. अमिताभ ने इस फिल्म की यादें तस्वीरों के जरिए ट्विटर पर शेयर की हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -