टॉपलेस सोती हैं सिंह इज ब्लिंग फेम एमी जैक्सन!
ABP News Bureau
Updated at:
29 Aug 2016 11:52 AM (IST)
1
वे जल्द नवाजुद्दीन सिद्दकी की फिल्म फ्रीकी अली में नजर आने वाली हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2
उन्होंने साल 2009 में ही मिस टीन वर्ल्ड कॉम्पिटीशन भी जीत लिया था.
3
उन्होंने महज़ 16 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरु कर दी थी.
4
उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत साल 2010 में तमिल फिल्म मद्रासपट्टनम से की.
5
सिंह इज ब्लिंग ने उन्हें पहचान दिलाई.
6
2012 में उनकी पहली हिंदी फिल्म एक दीवाना था आई थी.
7
एमी एक ब्रिटिश मॉडल हैं.
8
सिंह इज ब्लिंग फेम एमी जैकसन ने अपनी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके ये जाहिर किया है कि वे टॉपलेस सोती हैं.
9
वे अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
10
दिग्गज बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की सफल फिल्म सिंह इज ब्लिंग में एमी उनके साथ नजर आई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -