IN PICS: Apple ने लॉन्च की सीरीज 5 स्मार्टवॉच, इमरजेंसी कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी
एप्पल ने iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max की कीमतें 699 अमेरिकी डॉलर (50,228 रुपए ), 999 अमेरिकी डॉलर (71,786रुपए), 1099 अमेरिकी डॉलर (78,971 रुपए) रखी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि स्मार्टवॉच के साथ ही मंगलवार को कंपनी ने तीन नए आईफोन लॉन्च किए हैं. इस बार कंपनी ने नए सीरीज के आईफोन के शुरुआती मॉडल की कीमतों में कटौती की है.
एप्पल ने अपने इस लेटेस्ट एप में साइकिल ट्रैकिंग के लिए अलग से एप दिया है. इससे यूजर्स को अपनी एक्टिविटी ट्रैक करने में मदद मिलेगी.
कंपनी ने सीरीज 5 के स्मार्टवॉच में इमरजेंसी कॉलिंग का फीचर दिया है. इसके जरिए बिना आईफोन यानी एपल वॉच 5 से ही कॉल किया जा सकेगा. इस वॉच में आप कितना वर्कआउट करते हैं इसपर नजर रखने के लिए कई सारे फीचर्स दिए गए हैं.
एप्पल सीरीज-5 के ये स्मार्टवॉच लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम- watchOS 6 पर काम करेंगे.
स्मार्टवॉच की प्री-बुकिंग 10 सितंबर से शुरू हो रही है. देश में 20 सितंबर से लोग इस वॉच को खरीद सकेंगे.
एप्पल ने मंगलवार को आईफोन 11 सीरीज के साथ स्मार्टवॉच के नए मॉडल्स लॉन्च किए हैं. एप्पल का यह सीरीज 5 का स्मार्टवॉच होगा. यहां जानिए क्या होगी इसकी कीमत और क्या हैं फीचर्स.
कीमत की बात करें तो सीरीज 5 के GPS वेरियंट की कीमत 40,900 रुपये और जिसमें GPS और Cellular दोनों हो उसकी कीमत 49,900 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -