IN PICS: Apple ने लॉन्च किए iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max, जानें फीचर्स और कीमतें
बता दें कि एप्पल हर साल कार्यक्रम आयोजित कर अपने नए आईफोन और अन्य प्रोडक्ट को लॉन्च करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएप्पल ने इस बार आईफोन में सबसे बड़ा बदलाव कैमरे में किया है. iPhone 11 में दो कैमरे दिए गए हैं. इसमें जूम और वाइड कैमरा शॉट पर फोकस किया गया है. iPhone 11 में iPhone XR से 1 घंटे ज्यादा बैटरी बैकअप भी मिलेगा.
एप्पल ने इसके साथ ही आईफोन पर निर्भरता कम करने के लिए वीडियो सेवा, एप्पल टीवी+ और गेम सबक्रिप्शन सेवा लांच करने की तारीख तय कर दी है.
आईफोन 11 में नाइट मोड भी है. इसके साथ ही इसमें 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेगी.
कंपनी के तीनों मॉडल iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max की कीमतें 699 अमेरिकी डॉलर (50,228 रुपए ), 999 अमेरिकी डॉलर (71,786रुपए), 1099 अमेरिकी डॉलर (78,971 रुपए) हैं.
आईफोन के सभी नए मॉडल 13 सितंबर से प्री ऑर्डर किए जा सकते हैं और ये 20 सितंबर से ग्राहकों को मिलने शुरू हो जाएंगे. इसके साथ ही अब आईफोन 8 की कीमत 32,264 रुपए हो गई है और आईफोन एक्सआर की कीमत 43,042 हो गई है.
iPhone 11 में पहले से फास्ट फेस आईडी भी दी गई है. iPhone 11 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. 11 Pro में Deep Fusion कैमरा फीचर भी है. ये लो लाइट फोटोग्राफी के लिए दिया गया है.
एप्पल ने इस बार आईफोन में सबसे बड़ा बदलाव कैमरे में किया है. iPhone 11 में दो कैमरे दिए गए हैं. इसमें जूम और वाइड कैमरा शॉट पर फोकस किया गया है. iPhone 11 में iPhone XR से 1 घंटे ज्यादा बैटरी बैकअप भी मिलेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित कूपर्टीनो में आयोजित भव्य कार्यक्रम में एप्पल के मुख्य कार्यकारी टीम कुक ने फोन को लॉन्च किया. उन्होंने बताया कि नया आईफोन कई खूबियों के साथ एकदम नए डिजाइन में उपलब्ध है.
एप्पल ने मंगलवार को तीन फोन iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max लॉन्च किए. फोन की शुरुआती कीमत में भी कंपनी ने कटौती की है. इस फोन की कीमत 699 अमेरिकी डॉलर रखी गई है जो कि भारतीय रुपए में लगभग 50,228 रुपए के आसपास होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -