इस्तेमाल किए हुए iPhone अब भारत में नहीं बेच सकेगा एपल
एपल की ओर से इस्तेमाल किए हुए iPhone को रीइनोवेट कर के सस्ते दरों पर भारतीय बाजारों में लाने की रणनीति अब नहीं चलेगी. इस वजह से आने वाले दिनों में iPhone महंगे हो सकते हैं. जाने क्या है पूरा मामला...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस वजह से आए दिन भारत में iPhone 5S, iPhone 4S और iPhone 4 जैसे स्मार्टफोन की कीमत कम हो रही थी.
टेलीकॉम मंत्रालय की तरफ से इस तरह से बनाए गए iPhone को नकार दिया गया है. मंत्रालय की तरफ से प्रवक्ताओं ने बताया कि भारत, डंपिंग या रीसाइक्लिंग जैसी खतरनाक मटेरियल के इस्तोमाल का सपोर्ट नहीं करता.
एपल की तरफ से टूटे और खराब हुए iPhone को नए जैसा बना कर उसे बेचने की रणनीति अब भारत में काम नहीं करेगी. टेलीकॉम मंत्रालय की तरफ से एपल के इस स्कीम पर रोक लगा दी गई है.
आपको बता दें कि पुराने iPhone के पार्ट्स में कुछ फेर बदल करके कंपनी नए iPhone बना कर भारत के साथ अन्य देशों के बाजारों में बेचती है.
घरेलू फोन बनाने वाली कंपनियों की तरफ से इसका विरोध किया गया. कंपनियों ने इस तरह के iPhone भारत में बेचने को नियमों के खिलाफ बताया.
सरकार की तरफ से लगाए गए इस तरह की रोक की वजह से आने वाले दिनों में iPhone की कीमतें बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं.
कंपनी अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए इस तरह के सस्ते और कारगर कदम उठाती है. हांलाकि इस तरह से बनाए गए iPhone के दाम कम होते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -