In Pics: मलाइका अरोड़ा के बाद अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जियोर्जिया की बिकिनी तस्वीरें वायरल, छोटे कपड़ों में दिखाया ये टैटू
हालांकि जियोर्जिया ने अपनी तस्वीरें मलाइका से कुछ घंटो पहले शेयर की थी. ऐसे में फैंस अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका और अरबाज की गर्लफ्रेंड जियोर्जिया को हॉटनेस और बोल्डनेस के मामले में खूब कंपेयर कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइटालियन मॉडल और एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में जियोर्जिया बिकिनी पहने बीच पर अपनी हॉट फीगर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. (Photo Credit: @giorgia.andriani22 Instagram)
फैंस को अरजाब खान और जियोर्जिया की जोड़ी काफी पसंद है और सभी को इनकी शादी का भी काफी बेसब्री से इंतजार है. (Photo Credit: @giorgia.andriani22 Instagram)
इसके साथ ही आपको बता दें कि जियोर्जियो अपने बोल्ड अंदाज को लेकर भी फैंस के बीच छाई रहती हैं. (Photo Credit: @giorgia.andriani22 Instagram)
सोशल मीडिया पर जियोर्जिया का अंदाज बेहद पसंद किया जा रहा है. (Photo Credit: @giorgia.andriani22 Instagram)
सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे बेहद खूबसूरत अंदाज में जियोर्जिया अपनी टांग पर गुदवाया टैटू फ्लॉन्ट कर रही हैं. (Photo Credit: @giorgia.andriani22 Instagram)
इसी बीच जॉर्जिया की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. (Photo Credit: @giorgia.andriani22 Instagram)
हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप की खबरें मीडिया से नहीं छुपाईं, लेकिन शादी पर कभी कुछ नहीं कहा. (Photo Credit: @giorgia.andriani22 Instagram)
एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा के साथ तलाक के बाद से ही अरबाज खान और जियोर्जिया का रिलेशन काफी सुर्खियों में रहा है. (Photo Credit: @giorgia.andriani22 Instagram)
बता दें कि जियोर्जिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं. जियोर्जिया अभिनेता और फिल्म मेकर अरबाज खान को डेट कर रही हैं. (Photo Credit: @giorgia.andriani22 Instagram)
फैंस का मानना है कि जियोर्जिया हॉटनेस के मामले में मलाइका को जबरदस्त टक्कर देती हैं. (Photo Credit: @giorgia.andriani22 Instagram)
सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे बेहद खूबसूरत अंदाज में अपनी फिटनेट और कर्व्स फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. (Photo Credit: @giorgia.andriani22 Instagram)
दरअसल, जियोर्जिया की ये तस्वीरें मलाइका की एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर करने के बाद वायरल हो रही हैं. (Photo Credit: @giorgia.andriani22 Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -